दरअसल, यूपी गेट बॉर्डर पर धरने पर बैठे सभी किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं होता तब तक किसान अपने घर वापस नहीं लौटेगा। सरकार को देखना चाहिए कि इस वक्त गेहूं की बुवाई का वक्त है और किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठने को मजबूर हो रहा है। उनकी फसल भी लेट हो रही है। उसके बाद भी सरकार आंखें बंद कर बैठी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान साफ कर चुका है कि दिल्ली से खाली हाथ वापस नहीं लौटेगा। जिला प्रशासन तो किसानों का ध्यान दे रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने उनसे जो दूरी बनाई हुई है वह ठीक नहीं है। अटल बिहारी ने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, जो मौजूदा सरकार कर रही है। अब किसान सरकार को खून से पत्र लिखकर भेजेंगे।
यह भी देखें: रात के अंधेरे में रास्ता भटकी महिला और 3 वर्षीय बच्ची के लिए पुलिस बनी मसीहा ड्रोन से हो रही निगरानी बता दें कि प्रशासन ने अब ड्रोन कैमरे बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से अब यहां पल-पल की जानकारी ली जा सकेगी। आईजी जोन प्रवीण कुमार ने कहा है कि किसानों के आंदोलन पर पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। इसी के चलते यहां पर भारी संख्या में पुलिस तैनाती के साथ ही जिले के सभी आलाधिकारी यहां पर प्रतिदिन नजर बनाए रखते हैं और दौरा करते हैं। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अब पुलिस यहां पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कर रही है। यहां आंदोलन के चलते अतिरिक्त इंटेलिजेंस भी लगा दिया गया है।