इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों को सख्त निर्देश दिए कि फैसला जो भी आए उसका स्वागत किया जाए। इस दौरान लोगों से यह भी कहा गया कि फैसला आने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ जश्न कोई नहीं मनाएगा। खासकर सोशल मीडिया पर भी कोई भी गलत अफवाह ना फैलाएं, जिससे माहौल खराब हो। इतना ही नहीं, जिलाधिकारी और एसएसपी ने यह भी साफ तौर पर संदेश दिया कि जो भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी अध्यक्ष शंकर पांडे ने कहा कि जनपद में किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी फैलाने का प्रयास ना करें और गलत अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए। इस तरह की गतिविधि में जो भी लोग शामिल पाए जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे होते हैं, ठीक उसी तरह अब भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और सभी जगह के माहौल से अधिकारी पूरी तरह अवगत रहेंगे। उन्होंने इस दौरान सभी धर्मों के लोगों से यह अपील भी की है कि वह खुद भी अपने लोगों को यह संदेश दे कि जो भी फैसला आता है उसका सभी स्वागत करेंगे और शहर में किसी तरह का माहौल खराब ना हो इसका खास ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर जनपद के तमाम धार्मिक गुरुओं के अलावा अन्य संभ्रांत लोग और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।