बता दें कि डासना के मसूरी इलाके में के सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर भरत भूषण कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनके संपर्क में आने वाले डॉक्टर व अन्य स्टाफ समेत 40 लोगों को क्वांरटाइन किय गया। दरअसल, 7 अप्रैल को जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। 10 अप्रैल को डॉक्टर भरत भूषण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद इन्हें उपचार कंबाइड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। डॉक्टर का कहना है कि योग और निर्धारित डायट समय से लेने से कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखना बेहद जरुरी है।
उपचार के बाद डॉ. भरत कोरोना को हराते हुए पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएमओ ने कोरोना योद्धा डॉक्टर की मौके पर पहुंचकर हौसला अफजाई की। उधर, उनकी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है।