पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जवान को गोली कैसे लगीक पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान मूल रूप से मेरठ परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गेझा का रहने वाला था। इसकी शादी तीन साल पहले ही मुरादनगर क्षेत्र के गांव भंडार में हुई थी। फिलहाल उसकी तैनाती जम्मू में थी। वह छुट्टी पर आया हुआ था मंगलवार शाम अपनी बेटी का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ ससुराल में ही मनाया गया था ।
अंकित नाम के जवान के परिजनों और गांव के अन्य लोगों को यह जानकारी मिली तो परिजन और गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। गांव वालों काे यह सूचना मिली कि देर रात बेटी के जन्मदिन के अवसर पर अंकित ने हर्ष फायरिंग की। दौरान तमंचे में गोली फंसी रह गई। इसी गाेली काे वह सुबह के समय निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक ही वह गोली चली और उसके पेट में लग गई।
अंकित की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। उसकी एक बेटी और पत्नी फिलहाल उसकी ससुराल यानी गांव ढींडार में ही मौजूद थी और यही जन्मदिन मनाया जा रहा था। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने पर ही माैत के सही कारणाें का पता चल पाएगा।