scriptAH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप पहुंची हिंडन एयरबेस, भारतीय वायुसेना की बढ़ी शक्ति | apache helicopters arrives at hindon airbase today | Patrika News
गाज़ियाबाद

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप पहुंची हिंडन एयरबेस, भारतीय वायुसेना की बढ़ी शक्ति

खबर की खास बातें-

एंटोनोव AN 224 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारत लाए गए चार अपाचे हेलीकॉप्टर्स
रात में भी अचूक निशाना लगाने की हैं क्षमता हेलीकॉप्टर्स की
भारत ने अमेरिका से खरीदे हैं 22 अपाचे हेलीकॉप्टर

गाज़ियाबादJul 27, 2019 / 05:18 pm

virendra sharma

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप आज पहुंचेगी हिंडन एयरबेस, अचूक होगी सुरक्षा

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप आज पहुंचेगी हिंडन एयरबेस, अचूक होगी सुरक्षा

गाजियाबाद. दुनिया के सबसे खतरनाक हेलीकॉप्‍टर में शुमार अमेरिकी लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर अपाचे की पहली खेप शनिवार (27 जुलाई) को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची। पहली खेप में 4 अपाचे हेलीकॉप्‍टर आज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिये गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि हिंडन एयरबेस पर अपाचे हेलीकॉप्टर में जरूरी उपकरण लगाने के बाद इन्हें इंडियन एयरफोर्स में शामिल कर लिया जाएगा। सबसे पहले इन्हें पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।
बता दें कि भारत ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर्स खरीदे हैं, जिनमें से चार आज भारत पहुंच चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि 2020 तक अपाचे हेलीकॉप्टर्स भारतीय वायुसेना को मिल जाएंगे। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में पहुंचे अपाचे में कुछ जरूरी उपकरण लगाए जाने हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त तक इन्हें पठानकोट एयरबेस पर तैनात कर दिया जाएगा। इन हेलीकॉप्टर्स AN 224 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस लाया गया है।
यह है अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत

अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर्स में 30 मिलीमीटर की मशीनगन लगी है। हेलीकॉप्टर में लगी मशीनगन एक बार में 1200 राउंड तक फायरिंग कर सकती है। यह एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है। इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह कर सकती है। इसमें हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट भी लगा है, जो जमीन के किसी निशाने पर अचूक वार करने की क्षमता रखता है। टू सीटर अपाचे में एक सेंसर भी लगा है। इसलिए यह रात में भी ऑपरेशन को अंजाम देकर दुश्मन के दांत खट्टे कर सकता है। यह 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
एयरफोर्स के बेड़े में अभी MI 35 और MI 25 अटैक हेलीकॉप्टर्स शामिल

बता दें कि अभी रूस में बने MI 35 और MI 25 अटैक हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना में किया जा रहा है। जिसकी एक स्क्वाड्रन राजस्थान के सूरतगढ़ व दूसरी पठानकोट में तैनात है। ये भी अच्छे लड़ाकू विमान हैं। दशकों को पुराने होने की वजह से वायुसेना के बेड़े में अपाचे हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जा रहा है। हालांकि भारतीय वायुसेना के पास रुद्र अटैक हेलीकॉप्टर भी मौजूद हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Ghaziabad / AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप पहुंची हिंडन एयरबेस, भारतीय वायुसेना की बढ़ी शक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो