scriptSDM कार्यालय के सामने युवक ने खाया जहर, मचा हड़कंप, प्रशासन ने किया रायपुर रेफर | Youth consumed poison in front of SDM office | Patrika News
गरियाबंद

SDM कार्यालय के सामने युवक ने खाया जहर, मचा हड़कंप, प्रशासन ने किया रायपुर रेफर

Chhattisgarh News : गरियाबंद के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेशी के लिए आए मंगतू टंडन नामकयुवक ने अचानक कीटनाशक खा लिया।

गरियाबंदAug 12, 2023 / 05:06 pm

Kanakdurga jha

जमीनी विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश,  SDM कार्यालय के सामने खाया  जहर, रायपुर रेफर

जमीनी विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, SDM कार्यालय के सामने खाया जहर, रायपुर रेफर

Chhattisgarh News : गरियाबंद के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेशी के लिए आए मंगतू टंडन नामकयुवक ने अचानक कीटनाशक खा लिया। सूचना मिलने ही तत्काल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद उसे बेहतर उपाचर के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, युवक ने अपने बयान में लिखा है कि सुबह घर में मां-बाप से आपसी लड़ाई से परेशान होकर जहर खा लिया था।
यह भी पढ़ें

मां-बेटे की इस हाल में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पंडीतराई निवासी मंगतू टंडन पिता पुनीत टंडन की धारा 151 व 107.116 के मामले में पेशी थी। सुबह वह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचा था। लेकिन अचानक ही कार्यालय के बाहर उसने कीटनाशक खा लिया और वहां से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तिरंगा चौक से आगे रायपुर मार्ग पर अमृत तुल्य के पास ही उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस टीम घटना की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें

आदिवासी नेता ने अपने भाषण में PM मोदी और हिन्दू संगठन के लिए कही आप्पत्तिजनक बातें, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

युवक ने कीटनाशक खाया है। तत्काल उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। इसके बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। किसी बात को लेकर घर में मां-बाप से आपसी विवाद करने के कारण इसने जहर खा लिया है।
– राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी

Hindi News / Gariaband / SDM कार्यालय के सामने युवक ने खाया जहर, मचा हड़कंप, प्रशासन ने किया रायपुर रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो