scriptCG News: पुलिस पर भरोसा बढ़ा, धोखाधड़ी में आई 45% की गिरावट, घट रहा क्राइम का ग्राफ… | CG News: Trust in police increased, fraud declined by 45% | Patrika News
गरियाबंद

CG News: पुलिस पर भरोसा बढ़ा, धोखाधड़ी में आई 45% की गिरावट, घट रहा क्राइम का ग्राफ…

CG News: गरियाबंद जिले में अपराध के लिहाज से 2024 गरियाबंद के लिए पिछले सालों के मुकाबले बेहतर रहा। सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामलों में 45 फीसदी कमी आई है।

गरियाबंदJan 03, 2025 / 11:28 am

Shradha Jaiswal

cg police
CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अपराध के लिहाज से 2024 गरियाबंद के लिए पिछले सालों के मुकाबले बेहतर रहा। सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामलों में 45 फीसदी कमी आई है। वहीं, महिलाओं से जुड़े अपराध में भी 24 प्रतिशम कमी आई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: क्राइम के घटते ग्राफ

ऐसे ही दूसरे आपराधिक प्रकरणों में भी काफी कमी आई है। नए साल पर गरियाबंद पुलिस ने अलग-अलग अपराधों से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए दावा कि जिले में पुलिसिंग बेहतर होने से अपराधों में कमी आई है। आगे भी क्राइम कंट्रोल की दिशा में पुलिस इसी तरह काम करती रहेगी।
क्राइम के घटते ग्राफ ने लोगों में भी पुलिस के प्रति भरोसे की भावना बढ़ाई है। नए साल पर पुलिस ने लोगों से नए जमाने में तेजी से पैर पसारते साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक रहने की अपील की है। इसके लिए आने वाले दिनों में जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों से लेकर हाट-बाजार और सोशल मीडिया तक मुहिम छेड़ी जाएगी।

2 ईनामी नक्सलियों को मारा, उगाही के 38 लाख भी बरामद किए

जिले में नक्सलियों के खिलाफ 2024 में 4 बड़े ऑपरेशन चलाए गए। इस दौरान फोर्स ने 2 ईनामी नक्सलियों को मार गिराया। 1 सिंगल शॉट राइफल बरामद की। नक्सलियों ने लोगों से उगाही कर 38 लाख जंगल में छिपाए थे, उसे भी बरामद किया है। इसके अलावा शहरी व नगरीय इलों में शांति कायम करने 8 आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है।
ड्रंग एंड ड्राइव से बढ़ते हादसों को देखते हुए 2024 में 33 ड्राइवर्स पर कोर्ट से 1.40 लाख का जुर्माना लगवाया। पॉक्सो के 30 में से 11 मामलों में कोर्ट ने आरोपियों को 20 साल कारावास, 11 में आजीवन कारावास, जबकि 7 मामलों में सात साल या इससे कम की सजा सुनाई गई है। कोर्ट से जारी 187 वारंट पर 3 हजार से ज्यादा गिरफ्तारियां कर आरोपियों को कोर्ट में तामिल किया।

Hindi News / Gariaband / CG News: पुलिस पर भरोसा बढ़ा, धोखाधड़ी में आई 45% की गिरावट, घट रहा क्राइम का ग्राफ…

ट्रेंडिंग वीडियो