scriptCG Liquor News: 11000 लीटर शराब नष्ट… इतने में 61000 लोग नशे में झूम जाते | CG Liquor News: 11000 liters of liquor destroyed | Patrika News
गरियाबंद

CG Liquor News: 11000 लीटर शराब नष्ट… इतने में 61000 लोग नशे में झूम जाते

CG Liquor News: गरियाबंद जिले के विभिन्न थानों में 10 साल में 11 हजार बल्क लीटर शराब पकड़ी गई। हाईकोर्ट के आदेश और जिला न्यायालय गरियाबंद के निर्देश पर रविवार को पूरी शराब नष्ट की गई।

गरियाबंदDec 30, 2024 / 12:40 pm

Shradha Jaiswal

CG Liquor News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के विभिन्न थानों में 10 साल में 11 हजार बल्क लीटर शराब पकड़ी गई। हाईकोर्ट के आदेश और जिला न्यायालय गरियाबंद के निर्देश पर रविवार को पूरी शराब नष्ट की गई। जिला एवं अपर सत्र न्यायालय में मालखाने की प्रभारी अधिकारी तजेश्वरी देवी देवांगन के निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें

CG Liquor News: शराब खपत की जुगाड़! पहले होम डिलीवरी फिर मनपसंद ऐप अब रेस्टोरेंट से 11 हजार करोड़ जुटाने का टारगेट

नष्ट की गई शराब

इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी, यशवंत वासनीकर, तत्कालीन मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट छाया सिंह, वर्तमान मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता ध्रुव, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्ठ श्रेणी प्रशांत कुमार देवांगन, एसपी निखिल अशोक राखेचा, एएसपी जितेंद्र कुमार चंद्राकर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अगर नष्ट की गई शराब की मात्रा को आम आदमी के संदर्भ में देखें तो आंकड़ा चौंकाने वाला है।
अगर एक व्यक्ति एक क्वार्टर यानी 180 एमएल शराब पीता है, तो 11,000 बल्क लीटर शराब पीकर 61 हजार से ज्यादा लोग नशे में झूम सकते थे। शराब नष्ट करने में कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी सहयोग किया। इनमें प्रेमकुमार सोनवाने, रेणुप्रसाद गिलहरे, देवलाल ठाकुर, गोकुलराम ध्रुव, बालकृष्णा सोनवानी, हीरासिंह ध्रुव, दामोदर सोनवानी आदि शामिल थे।

Hindi News / Gariaband / CG Liquor News: 11000 लीटर शराब नष्ट… इतने में 61000 लोग नशे में झूम जाते

ट्रेंडिंग वीडियो