scriptCG Naxalite Encounter: 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 2 लॉन्चर और राइफल समेत 4 हथियार बरामद | CG Naxalite Encounter: Naxalite carrying reward of Rs 5 lakh, 4 weapons | Patrika News
गरियाबंद

CG Naxalite Encounter: 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 2 लॉन्चर और राइफल समेत 4 हथियार बरामद

CG Naxalite Encounter: गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र में कांडसर-नागेश की पहाड़ियों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई।

गरियाबंदJan 05, 2025 / 05:31 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र में कांडसर-नागेश की पहाड़ियों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। शनिवार को मीडिया से बातचीत में एसपी निखिल राखेचा ने पूरे मामले का खुलासा किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Naxalite Encounter: अबुझमाड़ में मुठभेड़.. एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर, एके 47 रायफल सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद

CG Naxalite Encounter: फोर्स पर अटैक

उन्होंने बताया, नक्सल मूवमेंट की सूचना पर शुक्रवार सुबह जिला बल, एसओजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त सर्चिंग पर निकली। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने अचानक फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी हमले में एक नक्सली ढेर हुआ। बाकी भाग खड़े हुए। मारे गए नक्सली की पहचान इंदागांव एरिया कमेटी के एक्टिव मेंबर रोशन के रूप में हुई है।

लूटपाट जैसे तीन मामले दर्ज थे

उस पर 2023-24 में फोर्स पर अटैक और हथियार लूटने की कोशिशों को लेकर जिले के थानों में उसके खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज हैं। उस पर 5 लाख का ईनाम था। मौके से नक्सली के शव के साथ 2 बीजीएल लॉन्चर, 2 रायफल, नक्सली वर्दी, विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट समेत अन्य अन्य नक्सल सामग्रियां बरामद की गई हैं।

Hindi News / Gariaband / CG Naxalite Encounter: 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 2 लॉन्चर और राइफल समेत 4 हथियार बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो