scriptअवैध शराब की बिक्री बंद कराने निकली महिला कमांडो पर हमला, कोचियों ने पहले जमकर बरसाया लाठी-डंडा फिर….मामला दर्ज | Women commando team attacked to stop illegal liquor sale Crime News | Patrika News
गरियाबंद

अवैध शराब की बिक्री बंद कराने निकली महिला कमांडो पर हमला, कोचियों ने पहले जमकर बरसाया लाठी-डंडा फिर….मामला दर्ज

Attack on women commando team: फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरी में बुधवार की रात गांव में गठित महिला कमांडो का दल अवैध शराब बिक्री की सूचना पर समझाइश देकर बंद कराने निकला था।

गरियाबंदSep 08, 2023 / 01:13 pm

Khyati Parihar

Women commando team attacked to stop illegal liquor sale

अवैध शराब बिक्री रोकने निकली महिला कमांडो दल पर हमला

Attack on women commando team: गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरी में बुधवार की रात गांव में गठित महिला कमांडो का दल अवैध शराब बिक्री की सूचना पर समझाइश देकर बंद कराने निकला था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धनेश्वरी सिन्हा समेत महिला कमांडो दल के अन्य सदस्यों ने लिखित आवेदन में बताया है कि गांव के महेश साहनी के घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिली थी। जिसे बंद कराने महिला कमांडो (Crime News) निकली थी। इसी दरमियान संजू देवार और राहुल देवार अपने 10 से ज्यादा साथियों के साथ महिला कमांडो पर हमला कर दिया। अश्लील गालियां देकर धक्का-मुक्की और मारपीट की। कुछ ग्रामीण बीच बचाव करने आए उनकी भी आरोपियों ने पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: रायपुर समेत इन 5 जिलों में होगी भयंकर बारिश, अगले 2 दिनों तक IMD का Red अलर्ट जारी

इस घटना में लक्ष्मी साहू, सरोज, चुम्मन बाई, चमेली बाई व पुष्पा को चोंट आई है। घटना के बाद पीड़ितों ने फिंगेश्वर थाने में रात को रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने संजू देवार, राहुल देवार, रामेश्वरी देवार, शुभम, परमिला, महेश साहनी, रेखा साहनी, अरुण साहनी, नंद किशोर महंत, रामू महंत समेत सहित कुल 10 आरोपियों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ (Crime) मामला पंजीबद्ध किया है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: सरोज पांडेय के सवालों पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- मोदी से सवाल पूछने का दिखाएं साहस

महिला कमांडो की शिकायत पर आरोपी बनाए गए 10 लोगों में से कुछ लोग पहले से अवैध शराब बिक्री के आरोपी हैं। विवाद का कारण भी अवैध शराब बिक्री है। जिसका जिक्र महिलाओं ने मौखिक रूप से थाने में किया है, दर्ज किए गए एफ आईआर में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए महिला कमांडो दल निकले थे, इसका कोई जिक्र नहीं है। बल्कि रोजाना की भांति भ्रमण पर निकले थे बताया गया है।
कार्रवाई होगी

Crime News: शराब जब्त नहीं की गई थी। फिर भी मामले की जांच जारी है। अगर शराब बेचना पाया जाता है तो आगे और कार्रवाई होगी। – कृष्णकुमार जांगड़े, थाना प्रभारी फिंगेश्वर

Hindi News / Gariaband / अवैध शराब की बिक्री बंद कराने निकली महिला कमांडो पर हमला, कोचियों ने पहले जमकर बरसाया लाठी-डंडा फिर….मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो