मिली जानकारी के अनुसार, पीपीछेड़ी गांव में शनिवार को सरपंच पति बिसहत ध्रुव ने छुरा पुलिस से संपर्क किया। उनसे बताया कि अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। पुलिस पीपरछे़डी अमलीपारा पहुंची। हत्या के बारे में पूछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने बताया कि मां कौशिल्या और चाचा अर्जुन कमार के बीच चऱित्र शंका पर चाचा अर्जुन कमार की
हत्या कर दी। घटना स्थल में प्राप्त साक्ष एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या का पाए जाने पर आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103-1 भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार (19) निवासी अमलीपारा पीपरछेड़ी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी मां व चाचा अर्जुन कमार के बीच चरित्र पर संदेह करते हुए सिर के पीछे लोहे के रॉड पान्रे से प्राणघातक वार कर हत्या करना बताया है। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को समक्ष गवाहन के विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्रवाई में छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम समेत पुलिस टीम की भूमिका रही।
वारदात के बाद मौके से भागा भतीजा
अर्जुन खून से लथपथ होकर गिर गया, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद भतीजा फरार हो गया। सूचना के बाद छुरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घेरा बंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया है।