script4G हुआ पुराना, आ गया 5G का जमाना! ये हैं भारत में मिलने वाले सस्ते 5G एंड्राइड स्मार्टफोन, जानिये कीमत | Best cheapest 5G Smartphones in india check price and features | Patrika News
गैजेट

4G हुआ पुराना, आ गया 5G का जमाना! ये हैं भारत में मिलने वाले सस्ते 5G एंड्राइड स्मार्टफोन, जानिये कीमत

भारत में आज से 5G सर्विस की शुरुआत हो चुकी है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास 5G इनेब्लेड स्मार्टफोन होना जरूरी है। यहां हम आपको सबसे सस्ते हाई 5G फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं

Oct 01, 2022 / 03:16 pm

Bani Kalra

best_5g_smartphones.jpg

cheapest 5G phones



भारत में आज से 5G सर्विस की शुरुआत हो चुकी है,हालाकिं ये सुविधा अभी कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित है और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास 5G इनेब्लेड स्मार्टफोन होना जरूरी है, तभी आप सुपरफ़ास्ट इंटरनेट का मज़ा उठा सकेंगे। मार्किट में 5G सपोर्ट करने वाले कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन उन में कौन सा बेहतर और किफ़ायती स्मार्टफोन है उनके कुछ ऑप्शंस हम आपको बताने जा रहें हैं। आइए कुछ चुनिंदा और किफ़ायती 5G स्मार्टफोन मॉडल्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Infinix Note 12 5G

कम बजट में Infinix कंपनी काफी अच्छे स्मार्टफोन अपने ग्राहकों के लिए है बना रही है।अगर आप एक तगड़े और सस्ते 5G फोन की तलाश में हैं तो आप Note 12 5G के बारे में विचार कर सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जबकि Infinix Note 12 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इनमें 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 का 5G प्रोसेसर दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W की फार्ट चार्जिंग मिलेगी। फोटो और वीडियो के लिए Infinix Note 12 Series में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

Infinix Note 12 5G में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक AI लेंस मिलता है जबकि Note 12 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के 6 GB+64GB स्टोरेज की कीमत 12999 रुपये रखी है।

 

Samsung Galaxy M53 5G

सैमसंग M-सीरीज, मार्किट में मौजूद किफ़ायती रेंज में से एक है और लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। हम आपको Galaxy M53 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो 5000 mAh बैटरी और 25W चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें 108MP प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

यह स्मार्टफोन फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें MediaTek Dimensity 900 चिपसेट भी आपको मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 22,499 रूपए रुपये है, तो वहीं 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 30,990 रूपए रखी गई है।

OnePlus Nord CE 2 5G

कुछ ही समय पहले लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 2 5G भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह फ़ोन 500mAh की बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर सेंसर जिसमें 64MP+8MP+2MP शामिल हैं और वहीं सेल्फी के लिए आपको 16MP का कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में 6.43-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है,जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

इसके अलावा Nord CE 2 5G में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट भी मिल जाता है। इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 23,900 रूपए की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है, वहीं इसके 8GB के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 24,990 रूपए है।

 

Realme 9 Pro 5G

किफ़ायती स्मार्टफोन की लिस्ट में आप Realme 9 Pro 5G भी देख सकते हैं, जो Snapdragon 695 चिपसेट के साथ मिल जाएगा। इसके साथ आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरे मिलेगा,जिसमें 64MP+8MP+2MP शामिल हैं और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल जाता है। इसके 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,109 रुपये है, इसके साथ ही 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 22,169 रखी गई है।

Redmi K50i 5G

आखिरी में बात करते हैं Redmi के K50i 5G स्मार्टफोन के बारे में,जिसे हाल ही जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन आपको फुल HD + LCD डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP+8MP+2MP शामिल है,

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल जाता है। इसके साथ ही यह आपको 5080mAh की बैटरी से लैस मिलता है जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आप इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 24,800 रूपए की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

 

Hindi News / Gadgets / 4G हुआ पुराना, आ गया 5G का जमाना! ये हैं भारत में मिलने वाले सस्ते 5G एंड्राइड स्मार्टफोन, जानिये कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो