scriptबच्चे को दवा दिलवाने जा रहे थे माता—पिता, पुलिस ने काट दिया चालान, जमकर हंगामा | Uproar over invoicing of a youth going to medicine in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बच्चे को दवा दिलवाने जा रहे थे माता—पिता, पुलिस ने काट दिया चालान, जमकर हंगामा

— डॉक्टर का पर्चा दिखाने के बाद भी नहीं पसीजा पुलिसकर्मी का दिल— नजारा देख रहे लोगों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस पर परेशान करने का आरोप

फिरोजाबादMay 12, 2021 / 01:38 pm

arun rawat

Hungama

चालान काटने पर हंगामा करते लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना काल में शहर के चौराहों पर बैठी पुलिस अब जाने अंजाने में लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है। बीमार बच्चे को दवा दिलवाने डॉक्टर के पास जा रहे बाइक सवारों का पुलिस ने चालान कर दिया। आरोप है कि डॉक्टर का पर्चा दिखाने के बाद भी उनका दिल नहीं पसीजा।
यह भी पढ़ें—

पंचायत चुनाव: जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, दो घायल

करबला का रहने वाला है युवक
थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी बंसल अपने चार माह के बच्चे को बस स्टैंड के पास डॉक्टर से दवा दिलवाने के लिए गए थे। दवा लिखवाने के बाद वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आ रहे थे। तभी गली नंबर पांच के सामने पुलिस ने उन्हें रोक लिया। चेकिंग कर रही पुलिस ने उनकी बाइक को रुकवा लिया। आरोप है कि पूछे बिना ही उनकी बाइक का एक हजार रुपए का चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें—

कोरोना संकट से जूझ रहे जिला अस्पताल को संजीवनी के रूप में मिले कंसंट्रेटर

पर्चा दिखाया फिर भी नहीं छोड़ा
पीड़ित युवक का कहना है कि पुलिस को पर्चा दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने नहीं छोड़ा और चालान कर दिया। बीमारी में बच्चे को दवा दिलवाने नहीं जाता। इसी बात को लेकर मुहल्ले वासियों ने हंगामा कर दिया और पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया। मुहल्ले वासियों का कहना है कि शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी जनता को परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Firozabad / बच्चे को दवा दिलवाने जा रहे थे माता—पिता, पुलिस ने काट दिया चालान, जमकर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो