पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। इस समय पूरे देश में आॅक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। इसी कोरोना महामारी के बीच फिरोजाबाद के जिला अस्पताल को संजीवनी के रूप में 35 कंसंट्रेटर प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनके आने के बाद आॅक्सीजन की वजह से परेशान होने वाले मरीजों के इलाज में काफी हद तक लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें— इस जिले में कोरोना पीड़ितों के घर खाने की होम डिलीवरी करेंगे भाजपाई मरीजों को मिल रही मदद ऑक्सीजन की कमी से जूझते फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज को 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों मरीजों की भरमार है। आॅक्सीजन की किल्लत के चलते कई मरीजों की जान जा चुकी है। पिछले दिनों विकास अग्रवाल नामक एक कोविड मरीज ने अस्पताल से ही एक वीडियो शूट कर उसे वायरल किया था, जिसमें उसने अस्पताल की अव्यवस्था और ऑक्सीजन की कमी की पोल खोली थी। बाद में उसकी मौत हो गई थी। वहीं टूंडला निवासी एक कपड़ा कारोबारी की भी आॅक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था।
यह भी पढ़ें— कलयुगी बेटे और बहू ने मां को जमीन पर पटक कर मार डाला बचाई जा सकेगी मरीजों की जानइन्हीं अव्यवस्थाओं के बीच राहत भरी खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खुशी है। सीएमएस डॉ. आलोक कुमार का कहना है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने के बाद जिला अस्पताल में त्रिस्तरीय व्यवस्था हो गई है। सिलेंडरों के साथ-साथ ऑक्सीजन पाइप लाइन भी अस्पताल के पास है। अब कंसंट्रेटर मिलने के बाद ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी।
Hindi News / Firozabad / कोरोना संकट से जूझ रहे जिला अस्पताल को संजीवनी के रूप में मिले कंसंट्रेटर