scriptBudget 2020 : जानें कब और कितने बजे शुरू होगी निर्मला सीतारमण की परीक्षा? | Union Budget 2020: Date timing Where to watch upcoming budget session | Patrika News
फाइनेंस

Budget 2020 : जानें कब और कितने बजे शुरू होगी निर्मला सीतारमण की परीक्षा?

एक फरवरी 2020 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
सुबह 11 बजे सीतारमण संसद में शुरू करेंगी अपन बजट भाषण
31 जनवरी से 11 फरवरी तक बजट सत्र का पहला चरण रहेगा
बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होगा 3 अप्रैल को खत्म होगा

Jan 29, 2020 / 04:06 pm

Saurabh Sharma

Budget 2020 Date And Time

Union Budget 2020: Date timing Where to watch upcoming budget session

नई दिल्ली। देश की मोदी सरकार की ओर बजट 2020 ( Budget 2020 ) की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री लगातार दूसरे साल बजट संसद में पेश करेंगी। अगर बात तरीख की करें तो वित्त मंत्री एक फरवरी को बजट पेश करेंगी। अब इसमें ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा हैै। वहीं वित्त मंत्रालय की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। इससे पहले वित्त मंत्री के साथ खुद नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालयों के अलावा दूसरे मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं कई संगठनों के साथ कर्ठ बैठकों का दौर चला। जिसके बाद उनकी ओर से आए सुझावों को भी बजट में शामिल करने की बात की गई। दो दिन का समय बख्चा है, देश के लोगों के मन में कई सवाल हैं। बजट कब पेश होगा ( Budget Schedule ), बजट की तारीख ( Budget Date ), बजट पेश होने का समय क्या है। आइए आपको भी बताते हैं इन सवालों के जवाब के बारे में…

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल के दाम में लौटी तेजी, पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

इस तारीख को पेश होगा बजट 2020
देश की वित्त मंत्री सीतारमण के लिए यह बजट काफी महत्त्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण रहने जा रहा है। पिछला बजट उन्होंने सात से आठ महीनों के लिए पेश किया था। इस बार पूरे वित्त वर्ष का उन्होंने बजट पेश करना है। वहीं देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में चुनौतियां भी कम नपहीं होंगी। वहीं देश की जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं। बात तारीख की करें तो इस बार बजट 2020 1 फरवरी 2020 को पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Share Market Opening : ऑटो और मेटल कंपनियों में लौटी बहार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 12139 पर

इतने बजे शुरू होगा बजट भाषण
बजट के लिए देश के वित्त मंत्री के लिए बजट भाषण काफी अहम होता है। इसी भाषण से पता चलता है कि देश की आर्थिक गतिविधि रहने वाली हैं। देश की वित्त मंत्री को अपने बजट भाषण से सभी को संतुष्ट करना होता है। क्योंकि देश की जनता तकनीति भाषा को ना तो समझती है और ना ही समझना चाहती है। वित्त मंत्री के भाषण से ही बजट को अच्छा और बुरा समझने का प्रयास करती है। इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। आपको बता दें कि पिछले साल सीतारमण 5 जुलाई को बजट पेश किया था।

यह भी पढ़ेंः- Union Budget 2020 : ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की डिमांड, निर्यात बढ़ाने के लिए SEZ Policy में बदलाव जरूरी

31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र
मौजूदा सान में बजट सत्र दो चरणों में होने की बात सामने आ रही है। जिसका पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा। 11 फरवरी के बाद वित्त मंत्री द्वारा किए गए प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए एक छोटा अवकाश होगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च को शुरू होगा। बजट सत्र 3 अप्रैल को खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Ratan Tata के पैर छूते हुए Narayana Murthy ने लिया आशीर्वाद, कैमरे में कैद हुआ ये भावुक क्षण

पत्रिका के साथ रहे अपडेट
बजट के दिन पत्रिका हर अपडेट के साथ आपके साथ होगा। पत्रिका के लाइव अपडेट में आपको हर पल की जानकारी होगी। क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, किस सेक्टर को क्या मिलेगा, इनकम टैक्स में राहत मिली या नहीं, किस टैक्स में कितनी कटौती हुई या नहीं हुई या बढ़ गया, कोई नया सेस या सरचार्ज लगा। इन तमाम सवालों के जवाब आपको एक फरवरी को पत्रिका के माध्यम से मिलेंगे।

Hindi News / Business / Finance / Budget 2020 : जानें कब और कितने बजे शुरू होगी निर्मला सीतारमण की परीक्षा?

ट्रेंडिंग वीडियो