पुराने नोट भी रहेंगे चलन में
आपको बता दें कि नए गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ पहली बार ये नोट जारी किया जाएगा। rbi ने एक बयान जारी करते हुए जनता को बताया कि नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के मौजूदा 10 रुपए के नोटों की तरह ही होगा। RBI ने यह भी कहा है कि 10 रुपए के पुराने सभी नोट भी वैध बने रहेंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आफके पास पुराने नोट हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों केयोंकि पुराने नोट भी इस दौरान चलन में बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Zomato लेकर आया खास ऑफर, ‘कौन होगा देश का अगला PM’ इस सवाल का जवाब दें और जीतें इनाम
अप्रैल में किया था ऐलान
इसके साथ ही बता दें कि अप्रैल 2019 में RBI ने महात्मा गांधी न्यू सीरीज में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 200 और 500 रुपये के नए नोटों को जारी करने का ऐलान किया था। वहीं, इसके अलावा केन्द्रीय बैंक ने भी जानकारी कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वह 20 रुपए के भी नए नोटों को जल्द ही जारी करेगा। नए नोटों को जारी करने के बाद पुराने नोट भी चलन में बने रहेंगे।
देखने में कुछ ऐसा होगा नया नोट
20 रुपए के नए नोट के बारे में RBI ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RBI ने नोटिफिकेशन में बताया कि नए नोट का रंग हरापन लिए हुए पीला होगा। इसके साथ ही यह 63 मिमी चौड़ा और 129 मिमी लंबा होगा। नोट के पीछे के हिस्से पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए एलोरा की गुफाओं का चित्र बना हुआ होगा। इसके अलावा पीछे बाईं ओर वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी होगी।
ये भी पढ़ें: तेल आयात, खपत में कमी देश में आर्थिक मंदी का संकेत
आगे से देखने में कुछ ऐसा होगा नया नोट
वहीं, अगर हम नोट के आगे के हिस्से की बात करें तो उस पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में बना हुआ है। इसी साइड पर नोट का मूल्य हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में लिखा होगा और RBI, भारत, India और 20 माइक्रो लेटर्स के रूप में होंगे। इसके अलावा सुरक्षा पट्टी पर भारत और RBI लिखा होगा। अगर नोट के अगले हिस्से की बात करें तो उस पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का प्रतीक चिन्ह महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिनी तरफ होगा और नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ का चित्र भी बना हुआ होगा। आजकल जो भी नोट चलन में उन पर भी अशोक का स्तम्भ बना हुआ है। वहीं, नोट पर छपाई का वर्ष भी अंकित है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.