बिजली की सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण इलाकों में होती है। घंटों लाइट न रहने की वजह से पढ़ाई से लेकर सिंचाई तक का काम ठप हो जाता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में 150 वाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा। साथ में लाभार्थी को एक लिथियम बैटरी भी दी जाएगी। ये निशुल्क रहेगी। इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को एक मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 9 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट, 25 वाट वाला सीलिंग फैन, 6-6 वाट के एलईडी बल्ब भी दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे क्षेत्रों में बिजली की बढ़ती खपत को कम करने और लोगों के सिर से बिजली के बिल की टेंशन को हटाने के लिए भी मनोहर ज्योति योजना काम की है।
मनोहर ज्योति योजना से जुड़ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Http://Hareda.Gov.In पर जाएं। यहां ऑनलाइन आवेदन करें। इस दौरान फॉर्म के साथ निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate), आधार कार्ड (Aadhar Card) और बैंक अकाउंट (Bank Accounnt) की फोटोकॉपी भी लगाएं। नाम शामिल होने पर सरकार सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए आपको सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देगी। आमतौर पर 150 वाट का सोलर पैनल लगाने में 22,500 रुपए की लागत आती है। मगर सब्सिडी के बाद सोलर पैनल केवल 7,500 रुपए में लगवा सकेंगे।