Delhi-NCR में CNG हुई महंगी, Air Fuel में करीब 50 फीसदी का इजाफा
इन लोगों को मिलेगी मोराटोरियम की सुविधा
– एचडीएफसी के अनुसार एक मार्च, 2020 से पहले किसी भी तरह का रिटेल लोन (होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन) लेने वाले कस्टमर फायदा ले पाएंगे।
– एक्सिस बैंक की ओर से भी प्रोडक्ट्स पर तीन माह तक मोराटोरियम देने का विकल्प दिया है।
Moodys ने भारत को दिया बड़ा झटका, 22 साल के बाद कम की Sovereign Rating
दोबारा से करना होगा अप्लाई
एचडीएफसी के अनुसार मार्च से मई तक मोराटोरियम लेने वालों को भी नए सिरे से आवेदन करना होगा।
– मोराटोरियम का विकल्प चुनना चाहते हैं तो फिलहाल एक माह के लिए इसका चुनाव कर सकते हैं।
– अगर वित्तीय हालत में सुधार नहीं होता है तो फिर से जुलाई, अगस्त के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
जानिए सरकार के फैसले के बाद किस फसल पर किसान को होगी ज्यादा कमाई
वेबसाइट पर होगा अप्लाई
– लोन मोराटोरियम के लिए अप्लाई बैंक की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
– बैंक की वेबसाइट पर जाकर आपको मोराटोरियम ऑप्ट करने का विकल्प चुनना होगा।
– मोराटोरियम को ऑप्ट नहीं करना चाहते हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं।
– ड्यू डेट पर अकाउंट से ईएमआई की राशि की राशि कट जाएगी।
55 करोड़ अन्नदाताओं के लिए बड़े ऐलान, 7 करोड़ किसानों को कर्ज के ब्याज पर राहत
RBI ने की थी घोषणा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सप्ताह पहले लोन मोराटोरियम को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। बैंक अपने रिटेल ग्राहकों को ईएमआई का भुगतान अगस्त तक नहीं करने की छूट दे रहे हैं। सबसे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोन मोराटोरियम एक्सटेंशन किया था।