इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5 से 7 दिनों के अंदर रिफंड मिल जाएगा। पिछले साल में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से 2.50 करोड़ रिफंड जारी किए गए थे। इसके तहत 1.84 लाख करोड़ रुपए की रकम रिफंड की गई थी।
रिफंड स्टेटस पता करने के लिए पैन नंबर और जिस साल का रिफंड भरना होगा । इन दो जानकारी भरने के बाद अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा। इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा।
कोरोना ने बिगाड़ा टूरिज्म इंडस्ट्री का खेल, 96 फीसदी जगहों पर लगा है बैन
इनकम टैक्स पोर्टल में अपने इनकम टैक्स खाते में लॉग इन करने के बाद माय अकाउंट्स> रिफंड/डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद वह असेसमेंट ईयर भरें जिसका आपको रिफंड स्टेट चेक करना है।
अगर किसी भी वजह से आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस नहीं हो पाता तो दोबारा फिर से पूरा प्रोसेस करें । आखिर में आपको अपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा । इसके बाद आपको आपके रिफंड इंश्यू के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।