40 लाख तक का पर्सनल लोन
HDFC बैंक ने इस महामारी के दौर में अपने ग्राहकों को स्वस्थ रखने के लिए अस्पताल का बिल चुकाने के वास्ते 40 लाख की लिमिट तक का प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन भी ऑफर किया है। बैंक का दावा है कि ग्राहक के आवेदन करने 10 सेकेंड के भीतर ग्राहक के अकाउंट में लोन की रकम आ जाएगी।
HDFC बैंक ने दिया है ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ ऑफर
इससे पहले HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ की घोषणा की है। बैंक अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाओं पर छूट देने की बात कही है। इन ऑफर्स में ऑटो लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस ग्रोथ लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट की सुविधा दी गई है। जबकि HDFC बैंक ने टू व्हीलर लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नही लेने का ऐलान किया है। HDFC बैंक के ग्राहकों को फेस्टिव ट्रीट्स के तहत लोन पर प्रोसेसिंग फीस की छूट और ईएमआई में राहत के साथ ग्राहकों को कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और दूसरे फायदे भी मिलेंगे। इसके अलावा ऐपल के प्रोडक्ट्स को खरीदने पर लगभग 7 हजार रुपए तक का कैशबैक भी दिया जाएगा। बैंक दूसरे ब्रांड्स की खरीदारी पर 22.5 फीसदी तक का कैशबैक देने की घोषणा की है।