scriptकालाष्टमी व्रत 14 मई : पूजा विधि व महत्व | Kalashtami Vrat 14 may 2020 : Puja Vidhi, Mahtava in hindi | Patrika News
त्योहार

कालाष्टमी व्रत 14 मई : पूजा विधि व महत्व

इस व्रत को करने से सुख, शांति व समृद्धि की होती प्राप्ति

May 13, 2020 / 11:37 am

Shyam

कालाष्टमी व्रत : पूजा विधि व महत्व

कालाष्टमी व्रत : पूजा विधि व महत्व

14 मई दिन गुरुवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि को कालाष्टमी कहा जाता है। इस दिन व्रत रखकर भगवान शंकर के अंश अवतार बाबा काल भैरव का विशेष पूजन अर्चन करने का विधान है। वैसे तो प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। लेकिन ज्येष्ठ मास की कालाष्टमी तिथि का महत्व अधिक माना जाता है। कालाष्टमी तिथि के दिन सुख, शांति व समृद्धि की कामना से अनेक साधक व्रत रखकर बाबा काल भैरव की पूजा उपासना करते हैं।

कालाष्टमी व्रत : पूजा विधि व महत्व

इस मंत्र का जप करना चाहिए-

1- काल भैरव मंत्र

।। ऊँ अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्।

भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि।।

2- माता महाकाली मंत्र

3- श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं वज्र वैरोचनीयै हूं हूं फट स्वाहा:”कता बढ़ती है

कालाष्टमी व्रत : पूजा विधि व महत्व

कालाष्टमी कथा महत्व

पौराणिक कथानुसार, एक बार ब्रह्मा जी और विष्णु जी के बीच भयंकर विवाद हो गया, इनके विवाद से आदिदेव भगवान शंकर अत्यधिक क्रोधित हो गये। शिव के क्रोध से एक अद्भुत शक्ति का जन्म हुआ जिसे कालभैरव कहा गया। इसी कालभैरव शक्ति ने दोनों देवों के विवाद का निराकरण किया था। जिस दिन कालभैरव महादेव के अंश के रूप में उत्पन्न हुये उस दिन कृष्ण पक्ष की कालाष्टमी तिथि थी। तभी से हर महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी तिथि के रूप में मनाया जाने लगा। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पूरे श्रृद्धाभाव से पूजन और व्रत करने से अनेक कामनाओं की पूर्ति हो जाती है।

कालाष्टमी व्रत : पूजा विधि व महत्व

कालाष्टमी के दिन ऐसे करें पूजा

नारद पुराण में कहा गया है कि कालाष्टमी के दिन कालभैरव और माँ दुर्गा की पूजा करने वाले के मनुष्यों के जीवन के सभी कष्ट दूर होकर हर मनोकामना पूरी हो जाती है। अगर कालाष्टमी तिथि की रात में भैरव बाबा के साथ माता महाकाली की विधिवत पूजा एवं अर्ध रात्रि उनके मंत्रों का जप किया जाए तो माता प्रसन्न हो जाती है। पूजा करने से पूर्व रात में माता पार्वती और भगवान शिव की कथा पढ़ना या सुनना चाहिए। इस दिन व्रती को फलाहार ही करना चाहिए एवं कालभैरव की सवारी कुत्ते को कुछ न कुछ जरूर खिलाना चाहिए।

*************

कालाष्टमी व्रत : पूजा विधि व महत्व

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / कालाष्टमी व्रत 14 मई : पूजा विधि व महत्व

ट्रेंडिंग वीडियो