scriptRaut Nacha Festival: गड़वा बाजा की धुन पर दिखा अस्त्र-शस्त्र और श्रृंगार का अद्भुत संगम | Raut Nacha Festival: A wonderful confluence of | Patrika News
बिलासपुर

Raut Nacha Festival: गड़वा बाजा की धुन पर दिखा अस्त्र-शस्त्र और श्रृंगार का अद्भुत संगम

Raut Nacha Festival: बिलासपुर जिले में गड़वा बाजा, मुरली की तान, रंगबिरंगा झबला पहने, सिर पर कलगीदार मुकुट, कान में बाली, होठों पे लाली, हाथ में डंडा और तुलसी-कबीर के दोहों को कवित्त रूप में बखान करते यदुवंशियों का शौर्य प्रदर्शन के साथ पारंपरिक नृत्य।

बिलासपुरNov 24, 2024 / 11:54 am

Shradha Jaiswal

CG NEWS
Raut Nacha Festival: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गड़वा बाजा, मुरली की तान, रंगबिरंगा झबला पहने, सिर पर कलगीदार मुकुट, कान में बाली, होठों पे लाली, हाथ में डंडा और तुलसी-कबीर के दोहों को कवित्त रूप में बखान करते यदुवंशियों का शौर्य प्रदर्शन के साथ पारंपरिक नृत्य। यह नजारा था शहर के लालबहादुर शास्त्री में शनिवार को आयोजित 47वां राउत नाचा महोत्सव का।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

Raut Nacha Festival: राउत नाचा महोत्सव..

Raut Nacha Festival: शुभारंभ अवसर पर विष्णुदेव साय को नाचा की पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने नाचा राउत के शौर्य, गौरव और समृद्धि को सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बताया। सीएम ने कहा कि यादव समाज एकता के सूत्र में बंध कर उत्तरोत्तर विकास करें और बेहतर शिक्षा प्राप्त करें, यही कामना है। राउत नाचा महोत्सव इसी भव्यता के साथ हमेशा आयोजित होता रहे।
cg news
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राउत नाचा महोत्सव हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति की पहचान और छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक है। इस दौरान गड़वा बाजा की धुन पर नर्तक दलों ने अस्त्र-शस्त्र और श्रृंगार का अद्भुत संगम दिखाते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसे देखने के लिए देर रात तक हजारों लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Bilaspur / Raut Nacha Festival: गड़वा बाजा की धुन पर दिखा अस्त्र-शस्त्र और श्रृंगार का अद्भुत संगम

ट्रेंडिंग वीडियो