scriptUPPSC PCS And RO ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी परीक्षा | UPPSC PCS And RO/ARO Exam will be held on same day Yogi gov ordered | Patrika News
परीक्षा

UPPSC PCS And RO ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

UPPSC PCS And RO/ARO Exam: छात्रों को राहत देते हुए अब पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 03:49 pm

Shambhavi Shivani

UPPSC PCS And RO ARO Exam
UPPSC PCS And RO ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। बीते कई दिनों से अभ्यर्थी वन डे वन शिफ्ट की मांग कर रहे थे। सरकार ने अभ्यर्थियों की इस मांग को मानते हुए अब परीक्षा एक ही दिन एक ही शिफ्ट में कराने का फैसला लिया है। 

एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

UPPSC ने PCS और RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है जबकि पहले इन दोनों परीक्षा को अलग-अलग तारीखों पर और विभिन्न शिफ्ट में कराने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, छात्रों के विरोध करने के बाद योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है। 
यह भी पढ़ें

जानिए महज 22 साल की उम्र में IAS बनने वाली सुलोचना मीणा की कहानी

लंबे समय से परीक्षार्थी कर रहे थे प्रोटेस्ट

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्र लंबे समय से दोनों परीक्षाओं को एक ही दिन कराने की मांग कर रहे थे। छात्र अपनी बात मनवाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे थे, जिस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। हालांकि, अंतत: सरकार ने छात्रों की बात मान ली और परीक्षा को एक ही दिन एक ही शिफ्ट में कराने का फैसला लिया। 

Hindi News / Education News / Exam / UPPSC PCS And RO ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो