scriptUPSC NDA Exam 2025 And UPSC NA Exam: एनडीए परीक्षा के लिए अगले महीने से शुरू होंगे आवेदन, अप्रैल में होगी परीक्षा  | UPSC NDA Exam 2025 and UPSC NA Exam application starts next month | Patrika News
परीक्षा

UPSC NDA Exam 2025 And UPSC NA Exam: एनडीए परीक्षा के लिए अगले महीने से शुरू होंगे आवेदन, अप्रैल में होगी परीक्षा 

UPSC NDA Exam 2025: यूपीएससी द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू की जाएगी।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 02:40 pm

Shambhavi Shivani

UPSC NDA Exam 2025
UPSC NDA Exam 2025 And UPSC NA Exam: यूपीएससी द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू की जाएगी। ये परीक्षाएं अप्रैल महीने में होंगी। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने का मन बना रहे हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upscgovin पर नजर बनाए रखें। 
यह भी पढ़ें

जानिए महज 22 साल की उम्र में IAS बनने वाली सुलोचना मीणा की कहानी

हाल ही में जारी हुआ था रिजल्ट

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमिक 1 (NDA 1) और नेवल एकेडमिक (NA 1) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था, जिसमें कुल 641 कैंडिडेट्स सफल हुए। 

हर साल होती है ये परीक्षा, यहां देखें योग्यता

हर साल यूपीएससी की ओर से NDA और NA परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय सेना, नौसेना, और वायु सेना में भर्ती के लिए कराया जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी पड़ती है- 
  • कैंडिडेट्स भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उम्र संबंधित बाध्यता 
  • 12वीं कक्षा पास की हो 
  • कैंडिडेट का अविवाहित होना जरूरी है
  • साथ ही शारीरिक और मेडिकल योग्यता भी देखी जाती है 
  • अगर कैंडिडेट एयर फोर्स और नौसेना विंग में जाना चाहता है, तो उसे 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स पढ़ना जरूरी है 

Hindi News / Education News / Exam / UPSC NDA Exam 2025 And UPSC NA Exam: एनडीए परीक्षा के लिए अगले महीने से शुरू होंगे आवेदन, अप्रैल में होगी परीक्षा 

ट्रेंडिंग वीडियो