IIT Kanpur AI Course: ये रहेगा चयन प्रक्रिया
इस सर्टिफिकेट कोर्स के पहले चरण में 25 युवाओं को ट्रेन किया जाएगा। ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन एक विशेष प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में 10 सवालों का जवाब युवाओं को देना होगा। जिसके लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाएगा। इन 10 सवालों में से कम से कम सात सवाल सही होने चाहिए। यह टेस्ट प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी। सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए युवाओं को मात्र 3750 रूपये का भुगतान करना होगा।
IIT Kanpur: प्लेसमेंट सेशन में कई छात्रों को मिली नौकरी
पिछले सालों की तरह इस साल भी आईआईटी कानपुर में कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई है। जो पास होने जा रहे छात्रों को मोटे पैकेज पर नौकरी दे रही है। IIT Kanpur में पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव अब खत्म हो गया है। पहले चरण के बाद कुल 1035 छात्राओं को नौकरी मिल गई है। इसमें कई विदेशी कंपनियां भी हैं, जो छात्रों को विदेश में नौकरी ऑफर कर रही है। कंपनियों की बात करें तो ICICI Bank, Intel, Google, American Express, Reliance, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियां युवाओं को नौकरी दे रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्लेसमेंट आईआईटी कानपुर में देखा गया है।