scriptRPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड | RPSC Senior Teacher Exam City slip released for Rajasthan Senior Teacher Exam rpsc.rajasthan.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

RPSC Senior Teacher Exam: आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र…

जयपुरDec 21, 2024 / 07:02 pm

Anurag Animesh

RPSC Senior Teacher Exam

RPSC Senior Teacher Exam

RPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में होने जा रहा है। RPSC सीनियर टीचर परीक्षा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

कब जारी होगा Rajasthan Senior Teacher Admit Card 2024?


आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए सिटी स्लिप जारी होने के बाद एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। 25 दिसंबर को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। Rajasthan Senior Teacher Exam 28, 29, 30 और 31 दिसंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तह आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Om Prakash Chautala: 87 साल की उम्र में पास की थी 10वीं की परीक्षा, इस डिवीजन से हुए थे पास

RPSC Senior Teacher Exam: ये है परीक्षा की तारीखें


परीक्षा की बात करें तो राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में विज्ञान और हिन्दी विषय की परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित होगी। गणित और संस्कृत 30 दिसंबर, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 31 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। वहीं सामान्य ज्ञान, शैक्षिक मनोविज्ञान और विज्ञान का पेपर 29 दिसंबर को होगा। राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का विवरण इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखा जा सकता है। Rajasthan Senior Teacher 2024

Hindi News / Education News / RPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो