फॉर्म में क्या सुधार कर सकते हैं?
फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रिडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। गेट परीक्षा के आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों की चॉइस, चयनित पेपर, जेंडर और श्रेणी जैसी जानकारी एडिट की जा सकती है। फरवरी में होगी परीक्षा
हाल ही में गेट परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया गया था। कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2024 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
गेट परीक्षा का पैटर्न यहां देखें (GATE 2025 Exam Pattern)
गेट परीक्षा में 30 पेपर शामिल होंगे। इन पेपरों में से उम्मीदवारों को एक या दो पेपर टेस्ट के लिए चुनने का मौका मिलता है। कुल 3 घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय यानी (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की के द्वारा किया जा रहा है। कैसे करें फॉर्म में सुधार?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.ittr.ac.in पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए करेक्शन विंडो के लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन करके अपने प्रोफाइल में आएं
- इसके बाद जरूरी डिटेल्स में बदलाव किया जा सकता है
- फॉर्म में बदलाव करके फीस सबमिट करें