काउंसिल सदस्य सचिव प्रो.राजीव कुमार ने विश्वविद्यालयों को कहा है कि मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे ऐसे पीजीडीएम कोर्स को एमबीए में बदल दिया जाए। साथ ही काउंसिल के मापदंडों का भी पालन किया जाए। ऐसे संस्थान जो किसी विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, उन्हें यह चुनाव करने की छूट दी गई है कि वे सभी पीजीडीएम कोर्सों को एमबीए कोर्स में कन्वर्ट कर दें या फिर स्टेंडअलोन संस्थान के तहत डिप्लोमा चलाएं, लेकिन कोई भी संस्थान अब पीजीडीएम और एमबीए दोनों कोर्स एक साथ नहीं चला सकेगा।