परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें (Exam Tips)
किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैटर्न और सिलेबस को देखना बहुत जरूरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D, ALP, NTPC, और अन्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सिलेबस होता है, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और सामान्य विज्ञान जैसे विषय होते हैं। टाइम टेबल बनाएं
एक बार पैटर्न और सिलेबस समझ जाएं तो फिर एक टाइम टेबल बना लें। हर विषय को पर्याप्त समय दें और नियमित रूप से सभी विषयों का अभ्यास करें। कठिन टॉपिक्स को ज्यादा समय दें और आसान टॉपिक्स को भी नियमित रूप से रिवाइज करते रहें।
मॉक टेस्ट दें और ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करें
पिछले साल के प्रश्नपत्र को हल करें और मॉक टेस्ट दें। इससे आपको तैयारी में मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट से आप अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं और उन्हें सुधार सकते हैं। यह आपके टाइम मैनेजमेंट को भी बेहतर करता है। स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान दें
रेलवे (Railway Jobs) की कई भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होता है। ऐसे में अपनी फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
टैक्निकल तैयारी करें (Exam Tips)
अगर आप लोको पायलट या टेक्निकल कैटेगरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो टेक्निकल विषयों की भी तैयारी करनी होगी। इसके लिए आपको संबंधित ट्रेड के विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए। टैक्निकल परीक्षा में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।