लंदन: गैटविक एयरपोर्ट में चाकू लेकर घुसा शख्स, खाली कराया गया हवाईअड्डा
मेयर सादिक खान ने उन्हें ‘फासीवादी’ करार दिया
ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा से पहले लंदन के मेयर सादिक खान ने उन्हें ‘फासीवादी’ करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश को ऐसे नेता के लिए ‘रेड कार्पेट’ नहीं बिछानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रंप बढ़ते वैश्विक खतरे का सबसे बड़े कारण हो सकते हैं। इस कारण उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था। बता दें कि खान पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। ट्रंप के ब्रिटेन दौरे से पहले उन्होंने कहा कि अमरीका के साथ बेहतर ताल्लुकात है, पर उन्हें नहीं लगता कि रेड कार्पेट बिछाने की आवश्यकता है।
हमारा इरादा ‘बॉस’ बनने का नहीं, अमरीका को चुनौती देना असंभव: चीन
ट्रंप पहले भी ब्रिटेन का दौरा कर चुकेट्रंप इससे पहले भी ब्रिटेन का दौरा कर चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह उनका पहला दौरा होगा। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान मंगलवार को कुछ संगठन लंदन में उनके खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकते हैं। आपको याद दिला दें कि ट्रंप का ब्रिटेन दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जबकि देश यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के मुद्दे पर अब तक किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाया है।
इस मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के साथ बिना किसी समझौते के ही ब्रेक्जिट पर आगे बढ़ जाना चाहिए। उन्होंने थेरेसा मे के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश से बाद से बोरिस जॉनसन की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि वह जिम्मेदारी बखूबी निभा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जॉनसन ‘उत्कृष्ट’ प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि थेरेसा मे 7 जून को अपने पद से इस्तीफा देने वाली हैं।