जिस खिलाड़ी को लेकर सवाल किया जा रहा है उसका नाम है विजय शंकर। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए चयनित टीम में इनका नाम भी शामिल है। फिलहाल विजय शंकर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं। हालांकि 2019 का आईपीएल विजय के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है।
28 साल के विजय शंकर आॅलराउंडर के रूप में खेलते हैं। उनका एक दिवसीय मैचों में डेब्यू इसी साल आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुआ। टेस्ट मैचों में डेब्यू 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ। पूरे करियर में उनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है। इस साल के आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर-निर्माता केआरके ने अपनी भड़ास निकाली है।
केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,’ विजय शंकर ने मुश्किल से 20 गेंदों पर 25 रन बनाए! फिर उसका विश्व कप के लिए टीम में सलेक्शन कैसे हो गया?’ आपको बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने भारतीय टीम की घोषणा के साथ ही विजय के सलेक्शन पर कमेंट किया था, ये विजय शंकर कौन है?’
हालांकि जैसे ही केआरके ने ये पोस्ट की, यूजर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। लोगों ने पूछा कि वो क्रिकेट के बारे में क्या जानते हैं। गौरतलब है कि केआरके अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।