उत्तर भारत की सर्द सर्दियों में कंबल बांटने से ले कर, अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को स्टडी मटेरिअल मुहैया करवाना, वृक्षारोपण करना और फेस मास्क डिस्ट्रीब्यूट करने तक, ऋतिक के प्रशंसकों ने लोगों की मदद की। साथ ही फैंस ने अपने-अपने क्षेत्र में अभिनेता की फोटो लगा केक काटकर सेलिब्रेट किया। विभिन्न शहरों से ऋतिक के फैन क्लब्स ने कुछ इस तरह से उनके जन्मदिन का जश्न मनाया, देखें बानगी-
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के समय, ऋतिक ने 100 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स के खातों में धन राशि जमा करवाई थी। इन डांसर्स के पास लॉकडाउन के कारण काम नहीं था। साथ ही, अभिनेता ने कोरोना वायरस में सहायता के लिए एक बड़ी राशि भी दान की थी और उन चुनिंदा सक्रिय सितारों में से एक थे, जो महामारी के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अपना योगदान दे रहे थे।
ऋतिक ने कोरोना वॉरियर, पुलिस अधिकारियों और बीएमसी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए मुंबई पुलिसकर्मियों को हैंड सैनिटाइज़र डोनेट किये थे और बीएमसी कार्यकर्ताओं को N95 मास्क मुहैया करवाये थे।
बात करें ऋतिक की अपकमिंग फिल्मों की तो, अभिनेता ने हाल ही दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद की मूवी ‘फाइटर’ की घोषणा की है। इसका फर्स्ट टीजर भी जारी किया। एक्टर की पिछली फिल्म ‘सुपर 30’ बेहद सफल रही थी।