टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारें
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक ने मारी बाज़ी:
भारत में Q2 2023 बिक्री में टाटा की इलेक्ट्रिक कार टियागो ने बाजी मारी है। 10,695 यूनिट्स बिक्री के साथ यह पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। टाटा ने अपनी पेट्रोल कार टियागो को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट किया और मॉडल भारत में सफल हो गया, इसी के साथ ग्राहकों के पास एक सस्ता EV मॉडल भी मिल गया। टाटा टियागो ईवी में 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैट्री पैक ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही दोनों में एक जैसी लेक्ट्रिक मोटर जा इस्तेमाल किया गया है।
19.2 kWh बैट्री पैक से टियागो ईवी को 60.1 bhp पावर और 110 Nm टॉर्क मिलता है। वहीँ 24 kWh बैट्री पैक से टियागो ईवी को 73.974 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक हैचबैक 19.2 kWh बैट्री पैक से सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज और 24 kWh बैट्री पैक से सिंगल चार्जिंग में 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। Tata Tiago EV में स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर टेलीमैटिक्स ऑफर करती है।
इसमें ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें रिमोट एसी ऑन/ऑफ तापमान सेटिंग, रिमोट जियो-फेंसिंग, कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक ORVM, क्रूज़ कंट्रोल और एक पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।