scriptसड़कों पर जल्द ही फर्राटा भरते नजर आएगी OLA की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster; सवारी करते नजर आए CEO, Bhavish Aggarwal | Ola Electric Begins Production of Upcoming Electric Bike Roadster | Patrika News
ऑटोमोबाइल

सड़कों पर जल्द ही फर्राटा भरते नजर आएगी OLA की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster; सवारी करते नजर आए CEO, Bhavish Aggarwal

Ola Electric Roadster Bike: ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला Revolt और Oben जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक्स से होगा।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 01:23 pm

Rahul Yadav

Ola Electric Roadster Bike
OLA Electric Bike Roadster: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक OLA Roadster की डिलीवरी स्टार्ट करने वाली है। शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

भाविश अग्रवाल ने एक फोटो और वीडियो साझा करते हुए लिखा, “Exhilarated after riding the @OlaElectric Roadster! Can’t wait for you all to experience! ⚡ Future of motorcycling is here,” इस पोस्ट से साफ है कि, कंपनी जल्द ही OLA Roadster बाइक की डिलीवरी स्टार्ट कर देगी।

OLA Roadster Production Start: प्रोडक्शन स्टार्ट

कंपनी ने OLA Roadster बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Roadster एक मिड सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक है। ओला ने इसे 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया था, साथ ही इस बात की जानकारी दी गई थी कि इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी, हालांकि अभी भी थोड़ा और समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें– BYD ने पेश की अपनी नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी; 11 एयरबैग, एंबिएंट लाइट्स के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

OLA Roadster Bike Features: कैसे हैं बाइक के फीचर्स?

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे CBS, डिस्क ब्रेक्स, स्पोर्ट्स, नॉर्मल, और ईको राइडिंग मोड्स शामिल हैं। इसके अलावा, ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, OTA अपडेट, और डिजिटल-की लॉक जैसी सुविधांए भी मिलती हैं।
यह भी पढ़ें– Maruti की इस एसयूवी के ब्रांड एंबेस्डर बने Kartik Aryan, ऑटो एक्सपो में कंपनी ने दी जानकारी

OLA Roadster Range: बाइक की रेंज और परफॉर्मेंस

इस Roadster इलेक्ट्रिक बाइक में 13 kW की मोटर है, जिससे बाइक से बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलता है। बाइक में 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी पैक ऑप्शंस मिलेंगे। रेंज की बात करें तो ब्रांड के मुताबिक 6 kWh बैटरी पैक से लैस OLA Roadster को सिंगल चार्ज पर 248 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। यह महज 2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी, और इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
यह भी पढ़ें– भारत में जल्द लॉन्‍च हो सकती है Hyundai Ioniq9 इलेक्ट्रिक एसयूवी; ऑटो एक्सपो में हुई एंट्री, ये रही पूरी डिटेल

OLA Roadster Price: कितनी होगी कीमत?

OLA Roadster के प्राइस की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है।

वेरिएंटकीमत
3.5 kWh वेरिएंट1.05 लाख रुपये
4.5 kWh वेरिएंट1.20 लाख रुपये
6 kWh वेरिएंट1.40 लाख रुपये
दी गई कीमतें बाइक की इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं और बाद में इन्हें बदलने का अनुमान है। बाइक की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन शोरूम दोनों से की जा सकती है।

OLA Roadster Rivals: किससे होगा मुकाबला?

OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला Revolt और Oben जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक्स से होगा। यह मिड सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है, जहां यूथ और एनवायरमेंट के प्रति जागरूक ग्राहक इसकी ओर अट्रैक्ट हो सकते हैं।

Hindi News / Automobile / सड़कों पर जल्द ही फर्राटा भरते नजर आएगी OLA की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster; सवारी करते नजर आए CEO, Bhavish Aggarwal

ट्रेंडिंग वीडियो