Royal Enfield Scram 440 Launched: दिग्गज बाइक मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड नई बाइक स्क्रैम 440 (Royal Enfield Scram 440) को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड मॉडल में पहले की तुलना में एक बड़ा इंजन, नया डिजाइन, नई हेडलाइट और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, साथ ही कई और फीचर्स में बदलाव किए गए हैं। चलिए इस खबर में जानते हैं बाइक से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसमें Trail और Force शामिल हैं। Trail वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर दिए गए हैं। जबकि Force वेरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield Scram 440 Trail वेरिएंट (नीला और हरा) की कीमत 2.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। Royal Enfield Scram 440 Force वेरिएंट (नीला, ग्रे और टील) की कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कलर ऑप्शन – कलर्स की बात करें तो इस बाइक को 5 कलर ऑप्शंस – नीला, हरा, ग्रे, और टील में लॉन्च किया गया है।
भारतीय बाजार में इस Royal Enfield Scram 440 बाइक का मुकाबला Triumph Scrambler 400X और Yezdi Scrambler से होगा।
Royal Enfield Scram 440 Features: बाइक के नए फीचर्स?
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 के नए फीचर्स में – नई LED हेडलाइट, नई सिंगल-पीस सीट, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और गोल रियर-व्यू मिरर शामिल हैं।
Royal Enfield Scram 440 Powertrain: इंजन और परफॉर्मेंस?
स्क्रैम 440 बाइक में 443cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क (पहले से 1.1PS और 2Nm ज्यादा) जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जबकि पिछले मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था।
Royal Enfield Scram 440 Braking System: ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन?
अपडेटेड मॉडल के सस्पेंशन की बात करें तो 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क (190 मिमी व्हील ट्रैवल), मोनोशॉक सस्पेंशन (180 मिमी व्हील ट्रैवल) दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए 300 मिमी डिस्क ब्रेक (फ्रंट), 240 मिमी डिस्क ब्रेक (रियर) और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
बाइक में 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील है, जिसमें 100 सेक्शन फ्रंट और 120 सेक्शन रियर ब्लॉक पैटर्न टायर दिए गए हैं। Trail वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर हैं। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है।