script1 फरवरी को लॉन्च होगी KIA की नई SUV; पहले ही सामने आ गई माइलेज डिटेल | Kia Syros Mileage Revealed Before India Launch Check Engine Options and Key Features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

1 फरवरी को लॉन्च होगी KIA की नई SUV; पहले ही सामने आ गई माइलेज डिटेल

Kia Syros अपने स्टाइलिश डिजाइन, बेहतर फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। यहां हम आपको सिरोस एसयूवी के माइलेज, की-फीचर्स और पॉवरट्रेन के बारे में जानकारी देंगे…

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 04:00 pm

Rahul Yadav

Kia Syros
Kia Syros India Launch 2025: दिग्गज कार निर्माता किआ (Kia India) 1 फरवरी 2025 को भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी किआ सिरोस (Kia Syros) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्चिंग से पहले ही अपकमिंग कार की माइलेज डिटेल सामने आ गई है। इस खबर में हम आपको सिरोस एसयूवी के माइलेज, की-फीचर्स और पॉवरट्रेन के बारे में जानकारी देंगे, चलिए स्टार्ट करते हैं।

Kia Syros Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?

Kia Syros दो इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलेगा।
Kia Syros के दूसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर डीजल यूनिट होगा जो, 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेटकरने में समर्थ होगा। इस यूनिट के साथ भी दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– नए अवतार में लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 440 बाइक; बड़े इंजन के साथ हुए ये बदलाव

Kia Syros Mileage: कितना है माइलेज?

Kia Syros अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 20.75 kmpl तक का ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम होगी। सभी वेरिएंट के माइलेज के लिए नीचे दी जा रही टेबल देखें।
Kia Syros (वेरिएंट)माइलेज
डीजल इंजन (MT) 17.65 kmpl
डीजल इंजन (AT)20.75 kmpl
पेट्रोल इंजन (MT)18.20 kmpl
पेट्रोल इंजन (DCT)17.68 kmpl
यह भी पढ़ें– 10 लाख के बजट में आती हैं ये SUV; Tata से लेकर Hyundai तक लिस्ट में, जानें कौन-सी कार आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Kia Syros India Launch: किआ सिरोस की भारत लॉन्चिंग?

Kia Syros को 1 फरवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह अपनेस्टाइलिश डिजाइन, बेहतर फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

Hindi News / Automobile / 1 फरवरी को लॉन्च होगी KIA की नई SUV; पहले ही सामने आ गई माइलेज डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो