script10 लाख के बजट में आती हैं ये 3 SUV; Tata से लेकर Hyundai तक लिस्ट में, जानें कौन-सी कार आपके लिए रहेगी बेस्ट? | Tata Punch vs Nissan Magnite vs Hyundai Exter Price Features Safety and Mileage | Patrika News
ऑटोमोबाइल

10 लाख के बजट में आती हैं ये 3 SUV; Tata से लेकर Hyundai तक लिस्ट में, जानें कौन-सी कार आपके लिए रहेगी बेस्ट?

अगर आप भी एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट 10 लाख का है तो हम आपको भारत की तीन पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें से आप एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 12:29 pm

Rahul Yadav

Tata Punch vs Nissan Magnite vs Hyundai Exter
Best SUVs Under 10 Lakhs: भारतीय कार बाजर में SUV कारों का अलग ही क्रेज है। भारी डिमांड को देखते हुए कार मेकर कंपनियां भी लगातार अपने नए-नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं। इस खबर में हम आपको 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली तीन पॉपुलर कारों (Tata Punch, Nissan Magnite और Hyundai Exter) का कंपेरिजन करेंगे और समझेंगे कि, अगर आपको कार खरीदनी है तो आपके लिए कौन सा मॉडल बेस्ट रहेगा।

कितनी है कीमत?

Tata Punch की शुरुआत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम से होती है और यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। पंच बाजार में सभी वर्जन में उपलब्ध है।
Nissan Magnite और Hyundai Exter की भी कीमत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है। मैग्नाइट और एक्सटर दोनों CNG वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध हैं, दोनों कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट नहीं है।
टाटा पंच में EV का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी कीमत ICE वर्जन से ज्यादा है, फिलहाल हम इस खबर में इलेक्ट्रिक वेरिएंट का जिक्र नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें– Maruti ने पेश किया Fronx का स्पेशल Turbo Edition, जानिए क्या कुछ है इसमें खास?

कैसा है तीनों कारों का पॉवरट्रेन?

पॉवरट्रेन की बात करें तो, टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG इंजन का विकल्प मिलता है, इन वेरिएंट्स के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाएगा।
निसान मैग्नाइट में 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मौजूद है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन विकल्प मौजूद हैं, ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध है। यह SUV डुअल CNG सिलेंडर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें–सड़कों पर जल्द ही फर्राटा भरते नजर आएगी OLA की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster; सवारी करते नजर आए CEO, Bhavish Aggarwal

माइलेज के मामले में कौन है आगे?

Tata Punch का पेट्रोल वेरिएंट 18.8 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट 26.99 किलोमीटर/किलोग्राम माइलेज देता है।

Hyundai Exter का पेट्रोल वेरिएंट 19 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किलोमीटर/किलोग्राम तक माइलेज देता है।
Nissan Magnite करीब 17 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें– Maruti की इस एसयूवी के ब्रांड एंबेस्डर बने Kartik Aryan, ऑटो एक्सपो में कंपनी ने दी जानकारी

सेफ्टी के मामले में कौन है आगे?

सेफ्टी की बात करें तो, तीनों SUVs में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी सुविधांए मिलती हैं। टाटा पंच को GNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है।

आपके लिए कौन सी कार रहेगी बेहतर?

टाटा पंच अपनी मजबूत लोहालाट बॉडी और बेहतरीन सेफ्टी के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, इसका CNG इंजन और परफॉर्मेंस इसे निसान मैग्नाइट पर आगे रखता है।
निसान मैग्नाइट में प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स मिलते हैं, ब्रांड ने इसे पिछले साल ही अपडेट करके लॉन्च किया है, भारत में काफी पॉपुलर है।

हुंडई एक्सटर भी एक मजबूत दावेदार है, जो अपनी सेफ्टी और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। इसका कंफर्ट, इंटीरियर और ज्यादा स्पेस इसे एक बेहतर एसयूवी की लिस्ट में जगह देता है।
इस कंपेरिजन से आप आसानी से समझ सकते हैं कि कौन सी SUV आपके लिए बेस्ट रहेगी।

यह भी पढ़ें– BYD ने पेश की अपनी नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी; 11 एयरबैग, एंबिएंट लाइट्स के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

Hindi News / Automobile / 10 लाख के बजट में आती हैं ये 3 SUV; Tata से लेकर Hyundai तक लिस्ट में, जानें कौन-सी कार आपके लिए रहेगी बेस्ट?

ट्रेंडिंग वीडियो