script19 अप्रैल को लॉन्च होगी MG की सबसे क्यूट छोटी इलेक्ट्रिक कार! कीमत और रेंज हुई लीक | MG Comet electric car will be launch on 19 april 2023 price and range leaked | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

19 अप्रैल को लॉन्च होगी MG की सबसे क्यूट छोटी इलेक्ट्रिक कार! कीमत और रेंज हुई लीक

MG Comet price: 19 अप्रैल को MG अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Comet को लॉन्च करेगी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगले कुछ महीनों में एमजी कॉमेट ईवी की कीमतों की घोषणा कर सकती है।

Apr 12, 2023 / 09:45 am

Bani Kalra

mg_comet_launch.jpg

MG Comet EV

MG Comet: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में लगातार तेजी से बढ़ रही है। अब इस सेगमेंट में एक और नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के लिए रेडी है। जी हां एमजी मोटर अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 19 अप्रैल को अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Comet को लॉन्च करेगी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगले कुछ महीनों में एमजी कॉमेट ईवी की कीमतों की घोषणा कर सकती है। साइज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार ऑल्टो 800 से भी छोटी है। विदेशी मॉडल के रूप में इसकी लंबाई 2,599mm, चौड़ाई 1,505mm, लॉन्ग व्हील बेस वेरिएंट की लंबाई 2,974mm और चौड़ाई 1,631mm है। लेकिन देखना होगा कि कंपनी भारत में इसे किस साइज़ में लॉन्च करती है।



कितनी होगी कीमत:

भारत में मौजूदा Tata Tiago EV और Citroen eC3 की तुलना में MG Comet साइज़ में छोटी होगी। एमजी कॉमेट की लंबाई लगभग 2,900 मिमी होगी। इसमें 3 दरवाजे दिए जाएंगे, जिसमें दो साइड और एक पीछे की तरफ होगा। यह 4 सीटर कार होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस कार 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।



बैटरी और फीचर्स:

फिलहाल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बैटरी पैक की क्षमता 20 kWh से थोड़ी ज्यादा होगी। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। पावर आउटपुट लगभग 40 bhp होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस नई कार का डिजाइन और फीचर्स काफी अच्छे हो सकते हैं । इतना ही नहीं कार का केबिन इसकी सबसे बड़ी खासियत होगा। इसमें डुअल स्क्रीन होंगी, जो एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़कर बनी होगी। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिल सकती है।



इंटीरियर की झलक आई सामने:

नई Comet का सीधा मुकाबला टाटा टियोगा ईवी से ही होगा जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह टियोगा ईवी पर भारी पर पड़ सकती है। कंपनी ने आधिकारिक रूप में MG Comet के इंटीरियर की झलक दिखाई है। पहले इसके स्टीयरिंग व्हील की बात करते हैं। इसकी स्टीयरिंग में 2-स्पोक डिजाइन के साथ दोनों तरफ कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें एक तरफ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स और दूसरी ओर मीडिया कंट्रोल्स हे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Jeep Meridian के दो नए स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च



Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 19 अप्रैल को लॉन्च होगी MG की सबसे क्यूट छोटी इलेक्ट्रिक कार! कीमत और रेंज हुई लीक

ट्रेंडिंग वीडियो