scriptHorwin SK3: 80Km की राइडिंग रेंज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेगी 90kmph की टॉप स्पीड | Horwin SK3 Electric Scooter with 80 Km range launched in Europe | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Horwin SK3: 80Km की राइडिंग रेंज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेगी 90kmph की टॉप स्पीड

Horwin कंपनी ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SK3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल सिर्फ यूरोप में ही इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है।

Dec 23, 2021 / 12:36 pm

Tanay Mishra

horwin_sk3_electric_scooter.jpg

Horwin SK3 Electric Scooter

नई दिल्ली। दुनियाभर में ही इलेक्ट्रिक वाहनों, खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। पेट्रोल-डीज़ल के झंझट से छुटकारा देने के साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सुविधाजनक भी होते हैं। ऐसे में दुनियाभर में कई कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश करने में लगी हैं। इसी लिस्ट में अब एक और नाम भी जुड़ गया है।ऑस्ट्रिया की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हॉर्विन (Horwin) ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SK3 लॉन्च कर दिया है।

यूरोपीय मार्केट को ध्यान में रखकर किया लॉन्च

कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SK3 यूरोपीय मार्केट को ध्यान में रखकर को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। ऐसे में फिलहाल यह स्कूटर सिर्फ यूरोप में खरीदने के लिए ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने अब तक इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें – भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की ज़बरदस्त डिमांड, हर हफ्ते बिकते हैं 5,000 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स

स्टाइलिश और किफायती मोबिलिटी सर्विस

हॉर्विन कंपनी ने पिछले कुछ सालों में स्टाइलिश और किफायती मोबिलिटी सर्विस देते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स उपलब्ध कराने का बेहतरीन काम किया है। साथ ही कंपनी ने अपने आउटसोर्सिंग टेम्पलेट, जिससे चीन में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और ई-स्कूटर्स का प्रोडक्शन होता है, इस वजह से प्रोडक्ट रिलीज़ के नंबर भी तेज़ी से बढे हैं।
horwin_sk3_electric_scooters.jpg

डिज़ाइन और फीचर्स


स्पोर्टी डिज़ाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल LED लाइटिंग मिलेगी। फीचर्स की बात करें, तो SK3 में क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्टूमेंट पैनल और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ और भी आसान, अब फटाफट होगा फाइनेंस

बैट्री पैक और राइडिंग

SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8A चार्जर का इस्तेमाल करके आसानी से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसकी बैट्री रेंज को सैकेंडरी बैट्री का इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है, जिसे अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट में लगाने की सुविधा मिलेगी। राइडिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगा। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

कब से और कितनी कीमत में खरीदा जा सकेगा?

SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2022 की शुरुआत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 3,990 यूरो यानि की करीब 4,500 डॉलर रहेगी।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Horwin SK3: 80Km की राइडिंग रेंज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेगी 90kmph की टॉप स्पीड

ट्रेंडिंग वीडियो