scriptHero MotoCorp की बड़ी तैयारी! इस तारीख को लॉन्च होगा पहला Electric Scooter, जानिए क्या होगा ख़ास | Hero MotoCorp First Electric Scooter Launching Soon Price and Range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी! इस तारीख को लॉन्च होगा पहला Electric Scooter, जानिए क्या होगा ख़ास

Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है। अब इस स्कूटर के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। कंपनी इसे घरेलू बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी पेश करेगी।

Apr 25, 2022 / 09:32 pm

Ashwin Tiwary

hero_motocorp_electric_scooter_battery-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Hero MotoCorp Electric Scooter

देश के ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर दिया है और लंबे समय से Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक वाहन का इंतज़ार है। अब दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि, वो ‘Vida’ ब्रांड के तहत अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को स्थानीय और ग्लोबल मार्केट में भी पेश करेगी।

हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल बिजनेस हेड संजय भान के मुताबिक, इस वित्त वर्ष की अगली तिमाही में वीडा ब्रांड भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा और इसकी पहुंच यूरोप और दक्षिण अमेरिका तक बढ़ाई जाएगी। विडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई, 2022 को सामने आएगा। बता दें कि, हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक, दिवंगत बृजमोहन लाल मुंजाल की जयंती भी 1 जुलाई को है। इस बात की भी पुष्टि की गई है कि पहले इलेक्ट्रिक मॉडल का उत्पादन दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में नए स्थापित कारखाने में होगा।

यह भी पढें: Ola ला रहा है सस्ता Electric Scooter! शानदार रेंज के साथ कीमत होगी इतनी

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ताइवान की कंपनी Gogoro के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की थी। ये कंपनी बैटरी स्वैपिंग और अन्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान आधारित संचालन में विशेषज्ञता रखती है। इस साझेदारी का कंपनी को बड़ा फायदा होगा क्योंकि ग्लोबल मार्केट में गोगोरो की उपस्थिति बड़े पैमाने पर है।

hero_motocorp_electric_scooter-amp.jpg

इस दशक के मध्य तक हीरो की योजना अगले दो वर्षों में अपनी कुल बिक्री का 15 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय कारोबार से रिकॉर्ड करने की है। यह रणनीति कंपनी के पिछले वित्तीय वर्ष में विदेशी बाजारों से अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज करने के बाद आई है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 42 वैश्विक बाजारों में तीन लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की गई थी।

यह भी पढें: Hyundai Creta के मालिक ने किया कंपनी पर केस, 5 साल बाद मिले 3 लाख रुपये

VIDA ब्रांडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल 10 वीं वर्षगांठ समारोह में प्रदर्शित प्रोटोटाइप पर आधारित हो सकता है। Hero इस ब्रांड के तहत विभिन्न सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी और हाल ही में, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी की भी घोषणा की गई थी ताकि पूरे भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जा सके।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी! इस तारीख को लॉन्च होगा पहला Electric Scooter, जानिए क्या होगा ख़ास

ट्रेंडिंग वीडियो