कंपनी ने एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत, मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये तक ज्यादा रखी है। एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए लॉन्च किया है, जिसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव किए गये हैं साथ ही कुछ एडिशनल फीचर्स को भी ऐड किया गया है।
Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन फीचर्स
स्टैंडर्ड पैक में पीछे के डोर पर काखी कलर के इन्सर्ट और डिकल्स, बोनट पर सिंथेटिक एयर वेंट, इलुमिनेटेड डोर सिल्स देखने को मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें तो, एक डैशकैम, फुट वेल के लिए एम्बिएंट लाइटिंग और दरवाजे की चमकदार दीवारें देखने को मिलती हैं। वहीं ऑप्शनल पैक में दो एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किए गये हैं जिसमें बाईं ओर के पैसेंजर के एंटरटेनमेंट लिए एक रियर स्क्रीन, और एक ड्यूल-पोर्ट एडाप्टर दिया गया है।
Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन कीमत
Citroen Aircross Xplorer Edition के प्राइस की बात करें तो स्टैंडर्ड पैक के लिए 10.23 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये के बीच है। वहीं ऑप्शनल पैक के लिए 10.51 लाख रुपये से 15.06 लाख रुपये के बीच है। दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन इंजन
Citroen Aircross Xplorer Edition के इंजन की बात करें तो रेगुलर मॉडल की तरह ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp की पॉवर जनरेट करता है। वहीं दूसरे ऑप्शन के तौर पर 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो मैनुअल और आटोमेटिक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।