scriptCitroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत | Citroen Aircross Xplorer Edition Launched in india check out price and features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Citroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Citroen Aircross Xplorer Edition Launched : कंपनी ने एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत, मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये तक ज्यादा रखी है। एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन को लिमिटेड…

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 01:06 pm

Anurag Animesh

Citroen Aircross Xplorer Edition Launched
Citroen Aircross Xplorer Edition Launched : फ्रांसीसी कारमेकर कंपनी सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में एयरक्रॉस एसयूवी का ‘एक्सप्लोरर’ लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन मिड-स्पेक प्लस और टॉप-स्पेक मैक्स वेरिएंट पर के तौर पर उपलब्ध है। यह स्पेशल एडिशन दो एक्सेसरी पैकेज; स्टैंडर्ड और ऑप्शनल के साथ आता है।
कंपनी ने एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत, मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये तक ज्यादा रखी है। एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए लॉन्च किया है, जिसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव किए गये हैं साथ ही कुछ एडिशनल फीचर्स को भी ऐड किया गया है।

Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन फीचर्स

स्टैंडर्ड पैक में पीछे के डोर पर काखी कलर के इन्सर्ट और डिकल्स, बोनट पर सिंथेटिक एयर वेंट, इलुमिनेटेड डोर सिल्स देखने को मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें तो, एक डैशकैम, फुट वेल के लिए एम्बिएंट लाइटिंग और दरवाजे की चमकदार दीवारें देखने को मिलती हैं।
वहीं ऑप्शनल पैक में दो एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किए गये हैं जिसमें बाईं ओर के पैसेंजर के एंटरटेनमेंट लिए एक रियर स्क्रीन, और एक ड्यूल-पोर्ट एडाप्टर दिया गया है।

Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन कीमत

Citroen Aircross Xplorer Edition के प्राइस की बात करें तो स्टैंडर्ड पैक के लिए 10.23 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये के बीच है। वहीं ऑप्शनल पैक के लिए 10.51 लाख रुपये से 15.06 लाख रुपये के बीच है। दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन इंजन

Citroen Aircross Xplorer Edition के इंजन की बात करें तो रेगुलर मॉडल की तरह ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp की पॉवर जनरेट करता है। वहीं दूसरे ऑप्शन के तौर पर 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो मैनुअल और आटोमेटिक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।

Hindi News / Automobile / Citroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो