scriptAUS A vs IND A: केएल राहुल और ईश्वरन हुए फेल, आखिर रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा पर्थ टेस्‍ट में यशस्वी का ओपनिंग पार्टनर | rohit sharma’s replacements for parth test kl rahul and abhimanyu easwaran fail against australia a match | Patrika News
क्रिकेट

AUS A vs IND A: केएल राहुल और ईश्वरन हुए फेल, आखिर रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा पर्थ टेस्‍ट में यशस्वी का ओपनिंग पार्टनर

AUS A vs IND A: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत पर्थ में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्‍ट में रोहित शर्मा के निजी कारणों से अनुपलब्‍ध हो सकते हैं। इसी वजह से ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मैच के लिए भेजे गए केएल राहुल महज 4 रन पर आउट हो गए। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन तो शून्‍य पर आउट हो गए।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 08:08 am

lokesh verma

AUS A vs IND A
AUS A vs IND A: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत पर्थ में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्‍ट में रोहित शर्मा के निजी कारणों से अनुपलब्‍ध हो सकते हैं। इसी वजह से यशस्‍वी जायसवाल के ओपनिंग पार्टनर के लिए केएल राहुल को ऑस्‍ट्रेलिया ए खिलाफ दूसरे मैच के लिए भेजा गया था लेकिन वह पहली पारी में महज 4 रन बनाकर पर आउट हो गए। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को भी जायसवाल के ओपनिंग पार्टनर के रूप में देखा जा रहा था, जो ऑस्‍ट्रेलिया ए के दौरे से पहले शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने पिछले 6 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक बनाए थे। वह भी मेलबर्न की उछाल लेती पिच पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

दो हफ़्ते बाकी, दूसरे ओपनर का पता नहीं

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के अनुपलब्‍ध रहने पर यशस्‍वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन बनेगा? बीजीटी का आगाज होने में अब सिर्फ दो हफ़्ते बचे हैं और अब तक किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन को उनके प्रतिस्थापन के रूप में देखा जा रहा था, जो ऑस्‍ट्रेलिया की उछाल लेती पिच पर पहली परीक्षा में ही फेल हो गए हैं।

ईश्वरन ने किया निराश

घरेलू क्रिकेट में शानदार स्कोरर ईश्वरन ने अब तक निराश किया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग में उतरे ईश्वरन के पास एक सुनहरा मौका था, लेकिन वे 3 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जो गेंद मिली, वह बहुत खतरनाक थी। माइकल नेसर ने ईश्वरन को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जो लगभग उनके कंधे तक जा पहुंची और ईश्वरन कोरी को कैच थमा बैठे। ये उनके लिए शानदार मौका था लेकिन वह चूक गए।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान, भारत बना वजह

केएल राहुल भी ऑस्‍ट्रेलिया में हुए फेल

गायकवाड़ ने ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग की थी लेकिन दूसरे मैच में केएल राहुल को ओपनिंग में उतारा गया। केएल को टीम में शामिल भी इसी वजह से किया गया था कि वह इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच में पारी की शुरुआत करेंगे, ये सच साबित हुआ। लेकिन, स्कॉट बोलैंड ने चार गेंदों के बाद ही मध्यक्रम में उनका खेल खत्म कर दिया। ईश्वरन की तरह ही, उन्होंने एक अच्छी गेंद डाली जो चौथे स्टंप से थोड़ी सी सीधी हुई और राहुल के बल्ले का किनारा ले गई। इस तरह केएल राहुल महज चार गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ चार रन ही बना सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS A vs IND A: केएल राहुल और ईश्वरन हुए फेल, आखिर रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा पर्थ टेस्‍ट में यशस्वी का ओपनिंग पार्टनर

ट्रेंडिंग वीडियो