scriptदेश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz की एंट्री, कीमत Ola से काफी कम और परफॉर्मेंस में है दम | Baaz Electric Scooter launched at Rs. 35,000 | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz की एंट्री, कीमत Ola से काफी कम और परफॉर्मेंस में है दम

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के इस दौर में देश में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री ली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद की किफायती है। क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम? आइए जानते हैं।

Oct 29, 2022 / 06:14 pm

Tanay Mishra

baaz_electric_scooter.jpg

Baaz Electric Scooter

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए देश-विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में समय-समय पर नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने से नहीं चूकती। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं। ऐसे में इनकी डिमांड ज़्यादा रहती है। इसी बीच एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz ने देश में एंट्री ली है। यह स्कूटर Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।


IIT दिल्ली के पुराने छात्रों ने बनाया

Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर को आईआईटी दिल्ली के पुराने छात्रों द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज़ बाइक्स (Baaz Bikes) द्वारा बनाया गया है।

कीमत Ola से भी आधी

बाज़ बाइक्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 35,000 रुपये रखी है। यह ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की आधी से भी कम है। ऐसे में ज़बरदस्त किफायती होने की वजह से यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को आसानी से आकर्षित कर सकता है।
baaz_electric_scooter_1.jpg


यह भी पढ़ें

Mahindra की यह शानदार एसयूवी जल्द ही होगी नए अंदाज़ में लॉन्च, देगी Tata Nexon को टक्कर

क्या है खास Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर में?


Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहद ही किफायती कीमत के अलावा इसमेँ और भी खासियत हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैट्री स्वैपिंग की सुविधा दी गई है और इसके स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैट्री फिक्स की जा सकती हैं। कंपनी का दावा है कि Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री बदलने में सिर्फ 90 सेकंड्स का समय लगेगा। बाज़ बाइक्स के अनुसार बैट्री स्वैपिंग सुविधा से नॉन-स्टॉप सफर संभव हो सकेगा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री के लिए स्वैपिंग स्टेशन्स अलग-अलग मौसम के हिसाब से बनाए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बारिश और धूल से बचने के लिए ऑल वेदर IP65 रेटिंग दी गई है। ऐसे में साफ है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटरप्रूफ, स्प्लैशप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं, आग लगने, पानी भरने या किसी अन्य दुर्घटना की स्थिति में Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर को सेफ्टी अलर्ट भी भेजता है।

यह भी पढ़ें

Jeep की यह शानदार “मेड इन इंडिया” एसयूवी इस दिन होगी देश में लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz की एंट्री, कीमत Ola से काफी कम और परफॉर्मेंस में है दम

ट्रेंडिंग वीडियो