कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने सुनाया 26 का पहाड़ा
बीते शनिवार दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंचे। डीएम जब स्कूल पहुंची तो उन्होंने देखा कि यहां सभी स्टाफ मौजूद हैं। साथ ही जितने भी छात्र पंजीकृत थे (58 पंजीकृत छात्र) वे स्कूल में उपस्थित थे। इसके बाद डीएम निधि गुप्ता ने कक्षा 1 व 2 के बच्चों से पहाड़ा सुना। सभी बच्चों से डीएम ने जो सवाल किया, उसका उन्हें सही और सटीक उत्तर मिला। स्कूल शिक्षकों द्वारा निरीक्षण के लिए पहुंची डीएम निधि गुप्ता वत्स को बताया गया कि कक्षा तीन के बच्चे को 45 तक पहाड़ा याद है। इस पर डीएम ने एक बच्चे से 26 का पहाड़ा पूछ लिया जोकि बच्चे ने बिना रुके सुना दिया। ये देखकर डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया है।
शिक्षक पढ़ाने में दिखाएं दिलचस्पी
इस दौरान डीएम ने स्कूल शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएं। अच्छी शिक्षा मिलेगी तो बच्चे कमजोर नहीं होंगे। ऐसे में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी भीड़ में अलग होने जैसा महसूस नहीं करेंगे।