scriptमात्र एक रुपए में मिलता है महिलाओं का यह सामान, करोड़ों में होती है बिक्री | Sanitary pad available in PM Jan Aushadhi centers just one rupee | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

मात्र एक रुपए में मिलता है महिलाओं का यह सामान, करोड़ों में होती है बिक्री

पीएम जन औषधि केंद्रों में मात्र एक रुपए में मिल रहा है सैनिटरी पैड
4 जून 2018 से 10 जून 2020 तक केन्द्रों से बेचे जा चुके हैं 4.61 करोड़ पैड

Jun 18, 2020 / 04:33 pm

Saurabh Sharma

Sanitary Pad

Sanitary pad available in PM Jan Aushadhi centers just one rupee

नई दिल्ली। महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड ( Sanitary Pad ) कितना अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसको लेकर अक्षय कुमार पूरी एक फिल्म कर चुके हैं। वैसे लॉकडाउन में आम महिलाओं को इसकी किल्लत कसे झेलना ना पड़े, इसलिए सामाजिक अभियान के तहत देशभर में 6300 से अधिक पीएम जन औषधि केन्द्रों ( PM Jan Aushadhi Kendra ) में उपलब्ध कराए गए हैं। कीमत एक टॉफी की कीमत के बराबर रखी गई है।

केंद्रों में इन पैड की कीमत मात्र 1 रुपए है। जबकि मार्केट में यही सैनेटरी पैड 8 रुपए में मिलता है। लॉकडाउन के कारण देश की ग्रामीण महिलाओं ( Rural Women ) को इसकी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दें कि सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day ) की पूर्व संध्या पर 4 जून 2018 को ऑक्सो-बॉयोडिग्रेडेबल सैनेटरी नैपकिन ( Oxo-Biodegradable Sanitary Napkins ) लांच करने का ऐलान किया था।

French और British Whisky पीने वालों के लिए बुरी खबर, दुकानों पर नहीं मिलेंगे ये दो Brand

करोड़ों में बिक चुके हैं पैड
पीएम जनऔषधि केन्द्रों की स्थापना से 10 जून 2020 तक केंद्रों के माध्यम से 4.61 करोड़ पैड गिक चुके हैं। सरकार ने 27 अगस्त 2019 को नैपकीन की कीमत को कम कर एक रुपए कर दी थी, जिसके बाद इन बैड की से सेल 3.43 करोड़ से ज्यादा हो गई है। मौजूदा समय में आज भी देश के कई सुदूर इलाके हैं, जहां पर महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड मिलना काफी मुश्किल है। बाजारों में यही दूसरी कंपनियों के पैड काफी महंगे होते जिन्हें खरीद पाना काफी मुश्किल होता है।

Indian Railway और Telecom Ministry करेगी Chinese Companies की विदाई, दोबारा जारी किए जाएंगे टेंडर

इस तरह से तैयार होते हैं पैड
जानकारी के अनुसार यह सैनेटरी पैड पर्यावरण के लिए पूरी तरह से अनुकूल हैं। इन्हें जैविक रूप से नष्ट हो जाने वाली ऑक्सो-बॉयोडिग्रेडेबल सामग्री तैयार किया जाता है। जिसकी टेस्टिंग एएसटीएम डी-6954 मानकों पर की गई है। पीएम जनऔषधि केन्द्र कोविड-19 के प्रकोप के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं और आम लोगों को सस्ती दरों में जरूरी दवाओं और चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करा रहे हैं।

Hindi News / Business / Economy / मात्र एक रुपए में मिलता है महिलाओं का यह सामान, करोड़ों में होती है बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो