कब होगा लॉन्च-
एनसीडी बाजार में 16 अप्रैल को आएगा और अगले ही दिन बंद हो जाएगा. इश्यू का एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज द्वारा मैनेज किया जा रहा है।
ब्याज और मैच्योरिटी-
ये एनसीडी 2 कंपोनेंट में जारी होंगे। पहला 4500 करोड़ रुपये का फिक्स्ड रेट लॉट। दूसरा लॉट फ्लोटिंग रेट वाला होगा। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित 3 साल के बांड पर कंपनी 7..2 फीसदी ब्याज देगी।
कर्ज चुकाने के लिए जारी करेगी NCD- रिलायंस इंडस्ट्रीज इस वक्त बड़े कर्ज ( मार्च 2020 तक आरआईएल पर कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था) के बोझ में हैं इसे चुकाने के लिए ही कंपनी ये बांड लाने वाली है और ये जानकारी खुद कंपनी ने शेयर मार्केट को दी है।