scriptपीएम मोदी ने की ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा | PM Narendra Modi meets Brazil President Luiz Inácio Lula da Silva at G20 Summit and talks about bilateral ties between two countries | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी ने की ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की और साथ ही दोनों ने भारत-ब्राज़ील के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 12:10 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi with Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva

Indian Prime Minister Narendra Modi with Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल हुए। 18-19 नवंबर को हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए। पिछले साल यह कार्यक्रम भारत में हुआ था और इसी दौरान इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की, जिनमें ब्राज़ील (Brazil) के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) भी शामिल हैं।

दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

पीएम मोदी ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला के साथ मीटिंग की, जिसमें दोनों के बीच अहम विषयों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, “रियो डि जेनेरो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति लूला से बातचीत की। जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राज़ील के कई प्रयासों के लिए मैंने उनकी तारीफ की। हमने अपने देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का पूरी तरह से जायजा लिया और साथ ही ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सहयोग में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।”

यह भी पढ़ें

अमेरिका ने की सीरिया में एयरस्ट्राइक, 5 आतंकी ढेर

Hindi News / world / पीएम मोदी ने की ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो