कतरास कॉलेज परिसर में हुई मारपीट की घटना
बता दें कि धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा कतरास कॉलेज परिसर में
बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इस दौरान कुर्सी टेबल तोड़ दिए गए। चुनाव के दौरान ड्यूटी में पक्षपात के आरोप में झारखंड में दो पोलिंग अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ है। इनमें पहला देवघर के पीठासीन अधिकारी हैं, जिन्हे ड्यूटी से हटा दिया गया है। इन्हें वोट कास्टिंग कंपार्टमेंट के निकट पाया गया। वहीं दूसरे मधुपुर के पीठासीन अधिकारी हैं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन्हें हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत मिली थी। बरहेट प्रखंड के झीमौली में मतदान केंद्र संख्या 98 के मतदान के लिए खड़ी महिला 57 वर्षीय महिला सूरज टुडू (पति मंडल मरांडी) की मौत हो गई।
लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार
रांची जिले की खिजरी विधानसभा सीट के सिरका मेढ़ेटुंगरी गांव स्थित बूथ के ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था। दिन दस बजे तक जब यहां मतदाता नहीं पहुंचे तो बीडीओ और अन्य अफसरों ने उन्हें घर-घर जाकर मनाया। इसके बाद कई लोगों ने वोट डाले।
माओवादियों ने पांच ट्रक में लगाई आग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले लातेहार जिले में माओवादियों ने कथित तौर पर 5 ट्रकों में आग लगा दी। यह घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे घटी। ट्रक लातेहार के तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के काम के लिए लगाए गए थे।
23 नवंबर को आएगा परिणाम
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहे है। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को हुआ वहीं दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ झामुमो नीत इंडिया गठबंधन का मुकाबला बीजेपी नीत एनडीए से है।