scriptपीएम मोदी ने की चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट के साथ मीटिंग, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की बातचीत | PM Narendra Modi holds meeting with Chile President Gabriel Boric Font at G20 Summit and talks about deepening relations between two countries | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी ने की चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट के साथ मीटिंग, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की बातचीत

PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उनकी चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट के साथ मीटिंग भी हुई।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 12:33 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi with Chilean President Gabriel Boric Font

Indian Prime Minister Narendra Modi with Chilean President Gabriel Boric Font

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल हुए। पीएम मोदी का ब्राज़ील दौरा इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए था। 18-19 नवंबर को हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए। पिछले साल भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ही इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान कई ग्लोबल लीडर्स से मिले, जिनमें चिली (Chile) के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट (Gabriel Boric Font) भी शामिल हैं।

दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की बातचीत

पीएम मोदी ने चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल के साथ मीटिंग की, जिसमें दोनों के बीच अहम विषयों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, “रियो डि जेनेरो में चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात हुई। विभिन्न क्षेत्रों में चिली के साथ भारत के संबंध मजबूत हो रहे हैं। हमने फार्मास्यूटिकल्स, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को कैसे मज़बूत किए जाए, इस बारे में बात की। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि चिली में आयुर्वेद को लोकप्रियता मिल रही है। यह भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां भारत-चिली संबंधों को मज़बूत किया जा सकता है।”


यह भी पढ़ें

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 साल बाद फिर शुरू हुआ चावल व्यापार

Hindi News / world / पीएम मोदी ने की चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट के साथ मीटिंग, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो