script6000 रुपए के ‘अंडरवियर’ को खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़, आखिर ऐसा क्या है खास | 6000 cost Adult Diaper sold in USA goes viral for concert attending | Patrika News
विदेश

6000 रुपए के ‘अंडरवियर’ को खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़, आखिर ऐसा क्या है खास

Viral: सोशल मीडिया पर ये 6000 रुपए का अंडरवियर का विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। आलम ये है कि इतना महंगा होने के बावजूद अमेरिका में लोग इसे खरीदने के लिए पागल हो रहे हैं।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 02:53 pm

Jyoti Sharma

6000 cost Adult Diaper sold in USA goes viral for concert attending

6000 cost Adult Diaper sold in USA goes viral for concert attending

Viral: भारत में एडल्ट डायपर का चलन अभी ज्यादा नहीं है, हालांकि विज्ञापनों ने इसे अब कुछ लोगों तक पहुंचा दिया है। लेकिन अभी भी कई लोग इसे यूज़ करने में हिचकिचाते हैं। वहीं अमेरिका में अब एक 6000 रुपए वाले एडल्ट डायपर (Adult Diaper) ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचाया हुआ है। इतने महंगे अंडरवियर को खरीदने के लिए अमेरिका में लोगों की भीड़ लग रही है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर एक डायपर के लिए अमेरिका (USA) के लोग इतने पागल क्यों हो रहे हैं ऐसा क्या खास है इस अंडरवियर में जो ये इतना महंगा मिल रहा है। दरअसल अमेरिका में किम्बर्ली-क्लार्क ब्रांड का ये अंडरवियर इन दिनों बेहद वायरल हो रहा है। इसकी वजह इसकी ऊंची कीमत तो है ही साथ ही इस अंडरवियर की खासियत लोगों को पागल कर रही है। 
मेट्रो.यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘डिपेंड’ ब्रांड के इस प्रोडक्ट को खासतौर पर कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अलावा वो लोग जो इस तरह की सार्वजनिक जगहों पर जाते हैं और उन्हें वॉशरूम नहीं मिलता या फिर बेहद गंदा मिलता है। 

ऐसा क्या इस डायपर में?

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के एडल्ट डायपर के विज्ञापन में इसे बनाने का उद्देश्य बताया गया है। इस विज्ञापन में म्यूजिशियन बेन कोलर को दिखाया गया है। अचानक वे पेशाब के लिए वॉशरूम जाते हैं लेकिन वहां उन्हें काफी गंदे शौचालय मिलते हैं। इससे बचने के लिए इस डायपर का इस्तेमाल करने को बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सार्वजनिक जगहों के शौचालय कैसे होते हैं ये हर कोई जानता है।
मजबूरी में लोगों को इन गंदे शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए तो ठीक है ही नहीं बल्कि ये हाइजीन को भी चुनौती देते हैं। ऐसे में ये एडल्ट डायपर लोगों की काफी मदद कर सकता है। ये अंडरगारमेंट लेदर का है। इसमें मेटलिक चेन है साथ में साइड स्पाइक्स, चाबियों के लिए मेटल क्लिप भी है। 

क्यों बनाया गया ये डायपर

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में ही कई खबरें ऐसी सामने आईं कि कॉन्सर्ट में गए लोगों को अपने पसंदीदा स्टार्स का इंतजार करने और फिर कॉन्सर्ट को इंज्वॉय करने में कितनी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। इसमें सबसे अहम समस्या बाथरूम की थी। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने नवंबर में, कंटेंट क्रिएटर एलिसन सुआरेज़ मिरांडा ने अपनी आंखों देखी बताई थी। अपने टिकटॉक पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा था कि सबरीना कारपेंटर के शो में गायिका के मंच पर आने का इंतज़ार करते हुए एक महिला ने लोगों के बीच ही पेशाब कर दी थी।
सिर्फ इतना ही नहीं मुंबई में हाल ही में हुए ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में एक डायबिटीज पेशेंट ने खराब व्यवस्था पर सवाल उठाए थे उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए कहा था कि साफ वॉशरूम ना मिलने की वजह से उसी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / world / 6000 रुपए के ‘अंडरवियर’ को खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़, आखिर ऐसा क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो